July 17, 2025 10:07 PM

Menu

वैश्य समाज का शोषण और उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। – रवि शंकर अंगारा

सिंगरौली / सुरेश गुप्त ग्वालियरी/ सोन प्रभात

वैश्य समाज के फायर ब्रांड नेता रवि शंकर अंगारा ने फोन वार्ता में बताया कि अभी तक वैश्य समाज के हितों में बने संगठनों ने समाज को केवल ठगा है, सत्ता और कुर्सी को ध्यान में रखकर राजनीति करने वाले संगठन कभी समाज का भला नहीं कर सकते , इस कार्य के लिए हमें समाज के साथ खड़ा होना पड़ता है, आज हमारा समाज पार्टी ने वैश्य समाज का दर्द पहचाना है इसीलिए जब भी इनके उत्पीड़न की खबर मिलती हैं।

हमारे संगठन के लोग वहां पहुंचकर उनका दुख तो साझा करते ही हैं, शासन और प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही के लिए दबाव बनाया जाता है, यही कारण है चाहे आजमगढ़ हो या जौनपुर हमारे कार्यकर्ताओं ने ही नहीं मैने स्वयं पहुंचकर पीड़ित सामाजिक बंधुओं के हित के लिए धरना प्रदर्शन और ज्ञापन प्रस्तुत किया है, और सफलता भी पाई है, हमारा वैश्य समाज सदा से ही समाज सेवी रहा है, सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला समाज का आज राजनीति में भागेदारी शून्य है, हमे तोड़ने के लिए ही अनेक उपवर्गों में बांटा गया है, जो कि एक सोची समझी तोड़ने की साजिश के तहत किया गया।

अब वैश्य ने करवट बदली है ,संगठित हो रहा है यही कारण है उसे अपना भविष्य हमारा समाज पार्टी में दिखने लगा है, केवल जिले, नगर कस्बों में नहीं बूथ स्तर तक इस संगठन का विस्तार हो रहा है, समाज इस हमारा समाज पार्टी को अपना स्नेह प्रदान कर रहा है इसका ताजा उदाहरण अभी आजमगढ़ में हुए वैश्य समाज के एक बंधु के उत्पीड़न के विरुद्ध अनेकों जिलों के कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर अपने एकता का परिचय दिया है, करीब पचास चार पहिए वाहनों की उपस्थिति ने अन्य वैश्य संगठनों को सोचने पर विवश कर दिया है, कि समाज को ज्यादा दिन बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है, मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर अंगारा सभी वैश्य समाज के संगठनों से आह्वान करता हूं आइए मिलकर समाज के हित में काम करे, और समाज को एक नई दिशा व दशा प्रदान करे!!

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On