February 23, 2025 9:24 PM

Menu

व्यवसायियों ने प्रभारी निरीक्षक बीजपुर को दी भावभीनी विदाई।

बीजपुर , सोनभद्र – सोनप्रभात

स्थानीय थाना बीजपुर के प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव का शुक्रवार के दिन एसओजी प्रभारी पद पर स्थानांतरण हो गया।क्षेत्रीय लोगों और व्यवसायियों को जब पता चला तो लोगों ने शुक्रवार की सुबह विदाई देने के लिए थाना परिसर मे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।व्यवसायियों द्वारा थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आपको बताते चलें कि करीबन डेढ़ साल से अधिक समय से बीजपुर थाने पर रहे प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव का स्थानांतरण होने पर लोगों ने कहा की व्यवहार कुशल,मृदुभाषी,मिलनसार प्रभारी निरीक्षक के कार्यकाल में पुलिस द्वारा व्यापारियों और आम जनमानस के साथ सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध बना रहा। इसके बाद वहां मौजूद रहे व्यवसायियों एवं पुलिसकर्मियों द्वारा फूलों की माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रभारी निरीक्षक को सम्मान पूर्वक विदाई दी गयी। इस मौके पर विकास मंगला,अनिल त्रिपाठी,जयराम शर्मा,संदीप गुप्ता,अनिल सिंह मेहता,सीताराम शर्मा,संजय गुप्ता,विनोद गर्ग,रविंद्र गुप्ता,रामबाबू वर्मा ,सोनू गर्ग ,सुशील सोनी,द्वारका प्रसाद गुप्ता,गोपाल प्रसाद गुप्ता,मुन्ना प्रसाद,एसआई शेषनाथ मिश्रा,एसआई नागेंद्र नारायण , एसआई ,बृजेश पांडेय, राजकुमार यादव,अमित तिवारी,विजय यादव सुधाकर यादव,नंदन,आनंद पंडित,रोहित यादव,समेत क्षेत्र के तमाम सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On