March 14, 2025 3:39 AM

Menu

शक्तिनगर मे प्रदर्शन की तैयारी मे लगे सपाइयों को पुलिस ने हिरासत मे लेकर थाने मे बैठाया।

सोनभद्र – सोन प्रभात – आशीष गुप्ता/जितेंद्र चंद्रवंशी

सोनभद्र शक्तिनगर। गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश मे पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा भ्रष्टाचार महंगाई किसानों के लिए लाये गये कृषि कानुनो की वापसी पेट्रोल डीजल के दामो मे वृद्धि सहित 21 सुत्रीय मांगो को लेकर प्रदेव्यापी आंदोलन की तैयारी के क्रम मे खडिया बाजार तिराहे से युवा सपा नेता मुकेश सिंह चिल्काडांड ग्राम पूर्व प्रधान रविंदर यादव पूर्व बीडीसी मोहन गुप्ता को कार्यकर्ताओं सहित शक्तिनगर थानाध्यक्ष मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर सपाइयों के मंसुबे पर पानी फेर पुलिस ने उन्हें प्रदर्शन से पहले ही हिरासत मे लेकर थाने मे बैठा लिया।

प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे को ध्यान मे रखते हुए व 2022 विधानसभा चुनाव से पहले वनडे मैच की तैयारियों की तरह आज के प्रदर्शन को देखा जा सकता है।हाल फिलहाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को मुख्य मुद्दा बनाकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से बडी रणनीति के साथ प्रदेव्यापी आंदोलन कर जनता का ध्यान अपनी ओर खिंचने की कोशिश की जा रही है की प्रदेश मे सपा ही भाजपा का विकल्प है। सडको पर उतरकर प्रदेश की जनता मे संदेश देना चाहते है की सपा ही आमजनमानस की हितैषी है और सरकार से नाराज भाजपा का वोटबैंक सपा के हिस्से मे आ जाये। सपा के आंदोलन की भनक लगते ही शक्ति नगर पुलिस रात बुधवार रात से ही ऐक्शन मोड मे आ गई थी और योजनाबद्ध तरीके से चप्पे चप्पे पर पहरा दे रही थी ।

सोनभद्र में सपा नेताओं को नजरबंद किए जाने पर क्या बोलें – सपा के कद्दावर नेता( वीडियो रिपोर्ट यहां)-

 

जहां आज सुबह ही खडिया बाजार तिराहे पर डायल 112 व सुरेश यादव हमराही के साथ मौजूद रहे। शक्तिनगर मे एसआई संतोष यादव व थानाध्यक्ष पैनी नजर बनाये हुए थे, जिस कारण प्रदर्शन सफल न हो सका। दोपहर दो बजे तक हिरासत मे मुकेश सिंह रविंदर यादव मोहन गुप्ता इरफान सलमान उमेश बबलू विकास रविरंजन भोला सिंह इश्तियाक को एसआई सुरेश यादव संतोष यादव के साथ पुलिसकर्मियों के सहयोग से थाने मे लाकर बैठा दिया गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On