वेदव्यास सिंह मौर्य -सोनभद्र(सोनप्रभात)
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210716-WA0021-132x300.jpg)
सोनभद्र-रामगढ़,सोनभद्र के तत्वावधान में रामगढ़ बाजार के गुरौटी रोड स्थित शिव सरोवर पर शनि देव महराज की मुर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया। आचार्य महेश मिश्रा जी, रविन्द्र नाथ मिश्रा, दिनेश देव पाण्डेय जी के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराया गया। तत्पश्चात विशाल भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भिक्षुक भीखारी बाबा जंगली दास दीनबंधु महराज जी ने बताया कि काफी अरसे से भक्तों की मांग थी कि शनिदेव महराज जी की मूर्ति स्थापित किया जाय। सभी भक्तों की प्रेरणा से आज वह भी दान दाताओं के सहयोग से पुर्ण हो गया।यह सब हमारे जिले के महान दान दाताओं के आशिर्वाद व भक्तों के अथक प्रयास का नतिजा है।हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि मुझे पुनीत कार्य करने का अवसर आप सबके सहयोग से मिल रहा है।इसी प्रांगण में अभी ६ जुलाई को १२वर्षो चलता आ रहा अखंड किर्तन एवं एक वर्ष एक मांह से श्री मारुतिनंदन महायज्ञ का समापन हुआ है। जिसमें दानदाताओं के सहयोग से भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें इक्कीस सौ बुजुर्ग महिला पुरुष विधवा दिव्यांगों को छप्पन भोग में ३६ प्रकार के व्यंजनों का प्रसाद ग्रहण कराया गया।इसी तरह हर वर्ष २५१ असहाय निर्धन कन्याओं का विवाह दानदाताओं के सहयोग से कराया जाता है।यह सब आप महानुभावों का आशीर्वाद है जिससे हम गदगद हैं और हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगों का सहयोग हमेशा मिलता रहेगा।इस अवसर पर भारत सिंह कुशवाहा,अजय कुमार सिंह, प्रमोद राय, मनोज केशरी,रामबाबू , रेवती तिवारी, माता गेना देवी, शान्ति बहन, रमेश वैश्य,बिमलावती देवी, परमानंद,आर्यन मौर्य रामचन्द्र मौर्य, सुरेश चंद्र कुशवाहा डा, विजय, सुभाष,अमर वैश्य सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/शुभाजंली-क्लिनिक.png)
![Ad- Shivam Medical](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/Your-paragraph-text-1.png)