February 6, 2025 8:35 AM

Menu

शर्मनाक :- गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप, पीड़िता ने लगाई कोतवाली दुद्धी में न्याय की गुहार।

  • दुद्धी से अपने 1 वर्षीय बच्चें को ईलाज कराकर अपने घर जा रही थी पीड़िता।
  • लकड़ा बांध पहुँचते ही युवकों ने दिया घिनौना कृत्य को अंजाम।
  • किसी को न बताने को लेकर धमकाया।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी,सोनभद्र- सोनप्रभात

दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासिनी ए 4 माह से गर्भवती विवाहिता के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है।पीड़िता के साथ कुछ घात लगाए युवकों ने कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गांव के समीप लकड़ा बांध के समीप उंस समय घिनौना कृत्य को अंजाम दिया, जब वह दुद्धी से अपने एक वर्षीय बच्चें को इलाज कराकर अपने घर वापस जा रही थी।घर जाकर उसने अपने पति को घटना की जानकारी दी।सुबह परिजनों को जानकारी होते ही पीड़िता ने कोतवाली पहुँच कर न्याय की गुहार लगाई है।पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

पीड़िता के देवर  इसरार ने बताया कि उसका दो घर है ,एक रामनगर स्थित कलकल्ली बहरा में है तथा दूसरा घर डूमरडीहा में जहाँ उसके भैया भाभी रहते है। उसकी भाभी कल रविवार को डूमरडीहा स्थित आवास से अपने एक वर्षीय बच्चे को इलाज कराने के लिए दुद्धी आयी थी,देर शाम साढ़े सात बजे पैदल घर जा रही थी, कि पहले से घात लगाए कुछ युवकों ने उनके गोद मे लिए बच्चे को छीनकर जमीन पर फेंकर उनके साथ गैंगरेप किया।बताया कि उसकी भाभी 4 माह की गर्भ से भी है ,घटना को लेकर कोतवाली में तहरीर दी गयी है।शर्मसार करने वाली घटना को लेकर लोगो में दहशत है ।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On