March 15, 2025 6:18 PM

Menu

शर्मनाक — वन विभाग की मिलीभगत से फल फूल रहा अवैध खनन का कारोबार।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

  • सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा वन विभाग।

(दुद्धी)सोनभद्र- दुद्धी तहसील मुख्यालय से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बघाडू रेंज के रेंज ऑफिस में तैनात वन दरोगा व वन रक्षक की मिलीभगत से नगवा,बघाडू,दीघुल ,खजुरी, धनौरा तक ट्रैक्टर के माध्यम से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक ट्रैक्टर मालिको से एक हजार रुपए एक रात्रि का लिया जाता हैं ,चाहे कोई भी अधिकारी आए उनको दूसरे तरफ का रूट डाइवर्ट करा दिया जाता है।उत्तर प्रदेश सरकार के वन्य जीव बोर्ड के सदस्य श्रवण कुमार सिंह ने दुद्धी क्षेत्र का दौरा किया तब भाजपा के कार्यकर्त्ताओ ने उनसे जानकारी साझा किया कि बघाडू रेंज के वन दरोगा सर्वेश सिंह और वन रक्षक लवलेश सिंह ट्रैक्टर मालिको से प्रति ट्रैक्टर 1000 रुपये एक रात्रि का लेते है तब जाकर ट्रैक्टर अवैध बालू का खनन करते है ।

इस पर श्रवण कुमार सिंह ने नाराजगी जताई और आक्रोश व्यक्त किया और ऐसे अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ शिकायत करने की बात कही , वन दरोगा व वन रक्षक की मिलीभगत से नगवा क्षेत्र में बालू का अवैध खनन। वन विभाग के कारनामे आए दिन अखबारों के हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं , यही कारण है, कि दुद्धी में अवैध उत्खनन के कारण सरकार की छवि प्रधानमंत्री आवास निर्माण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में स्थानीय लोगों को भी प्रति ट्रिप 8000 से लेकर 9000 तक मे एक परमिट पर दिन भर बालू ढोई जा रही । ऐसे सभी गैर जिम्मेदार अधिकारियों का आस्थान तरण हर 6 महीने के अंदर करना चाहिए जिससे सुचिता बनी रहे ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On