डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में बन्द पड़ी खदान में एक मजदूर का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं बीते सूचना 28 नवंबर मंगलवार को सूचना पर पहुँची ओबरा पुलिस ने पहचान के रूप में 28 वर्षीय हरि गोविंद पुत्र स्वर्गीय रामवतार गौड़ निवासी ग्राम पंचायत पनारी टोला परासपानी थाना ओबरा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया
जिसके उपरांत मृतक का पोस्टमार्टम होकर मृतक शव चार दिसंबर सोमवार को मृतक के घर पहुंचा जहां पर नाराज परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार करते हुए अगले सुबह पांच दिसंबर मंगलवार को मृतक के शव को लेकर परिजनों व गांव वालों ने ओबरा थाना क्षेत्र में स्थित एम एस सी सी कार्यरत प्लांट पर पहुंचकर हंगामा किया और उचित मुआवजा की मांग क्रेशर प्लांट मालिकों करने लगे।
जहां पर क्रेशर प्लान मालिक व परिजनों समेत गांव के लोगों के साथ झोंक हुई और बड़ी मुश्किल से क्रेशर प्लांट मालिकों ने मांग को स्वीकार करते हुए उचित मुआवजा देने का सहमति दी गई जिसके बाद परिजनों का हंगामा शांत हुआ
वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल ही मृतक शव के अंतिम संस्कार हेतु मामला शांत करवाते हुए भेजवा दिया गया।