December 24, 2024 6:36 AM

Menu

शांति और सद्भाव किसी भी समाज के निर्माण के आधार हैं- प्रोफेसर मोहम्मद आरिफ


सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य

  • सभी धर्मों का सम्मान देश में शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने का एक तरीका है। अयोध्या प्रसाद
  • सभी को चाहिए कि हम आपस में भाईचारे की भावना विकसित करें। तौहीद अली
  • देश में शांति और सद्भाव अक्सर धर्म के नाम पर बाधित होते हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य छोटेलाल खरवार
  • भारत का संविधान अपने प्रत्येक नागरिक को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार देता है। राजेश्वर खरवार
  • कुछ धार्मिक समूह दूसरे धर्मों को बदनाम करने की कोशिश करते हैं जिससे समाज में असंतोष पैदा हो जाता है। शिवनारायण खरवार
  • आपसी मेलजोल से ही शांति और सद्भाव कायम होगा। ज्योति कुमारी

जनपद सोनभद्र के विकासखंड नगवा के आदिवासी गांव सूअर सोत खुर्द के पंचायत भवन में भारतीय सामाजिक संस्थान नई दिल्ली द्वारा संचालित शांति सद्भावना मंच के अंतर्गत नागरिक मंच के भिन भिन गांव के नागरिक मंच के सदस्यों ने कार्यशाला में पांच मंचो के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया गया ।


इस कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉक्टर मोहम्मद आरिफ सर व जोनल ट्रेनर अयोध्या प्रसाद, कमलेश कुमार, तौहीद अली शिवनारायण खरवार क्षेत्र पंचायत सदस्य छोटेलाल खरवार राजेश्वर खरवार आनंद खरवार प्रेमलाल खरवार ज्योति कुमारी तैयब अली, समेत कई साथियों ने अपनी अपनी विचारो को रखे।
प्रोफेसर डॉक्टर मोहम्मद आरिफ सर जी ने बताया कि शांति और सद्भाव किसी भी समाज के निर्माण के आधार है यदि समाज में शांति है और सद्भाव है तो हमारे समाज का विकास होगा साथ ही साथ हक अधिकार मिलेगा और लोगों में प्रेम मोहब्बत भाईचारा बना रहेगा। आज कुछ ऐसी भी भी लोग हैं जो नफरत की राजनीति कर रहे हैं और समाज में नफरत फैला रहे हैं इसलिए हम सभी को मिलजुल कर शांति और सद्भाव समाज में कायम रखना चाहिए तभी जाकर एक अच्छे समाज का निर्माण हो पाएगा। हमारा भारत देश हमारा भारत देश विभिन्न धर्म संस्कृतियों का देश रहा है यहां सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है। हमारे महापुरुषों ने जैसे गांधी नेहरू भगत सुभाष लक्ष्मी बाई फातिमा शेख सावित्रीबाई फुले आदि महापुरुषों की भी यही विचार थे
की शांति और सद्भाव से एक अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में जनपद सोनभद्र के जोनल ट्रेनर अयोध्या प्रसाद ने बताया की की सभी धर्म का सम्मान देश में शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने का एक तरीका है इसी तरीके से हम अपने मुल्क में अपने क्षेत्र में शांति सद्भाव को बनाए रख सकते हैं इसलिए हमें सभी धर्मों का आदर करना चाहिए सभी धर्मों द्वारा बताए गए रास्तों पर हमें चलने की प्रयास करना चाहिए ।


वही अगली कड़ी में जोनल ट्रेनर तौहीद अली ने बताया कि समाज में सभी को चाहिए कि हम आपस में भाईचारे की भावना विकसित करें भाईचारा से समाज में शांति और सद्भाव बना रहेगा और जिससे समतामूलक समाज की स्थापना हो सकती है l
क्षेत्र पंचायत सदस्य छोटेलाल खरवार ने बताया कि देश में शांति और सद्भाव अक्सर धर्म के नाम पर बाधित होता है।
राजेश्वर खरवार ने बताया कि भारत का संविधान अपने प्रत्येक नागरिक को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार देता है।
जोनल ट्रेनर शिवनारायण खरवार ने बताया कि कुछ धार्मिक समूह दूसरे धर्म को बदनाम करने की कोशिश करते हैं जिससे समाज में असंतोष पैदा हो जाता है।
ज्योति कुमारी ने बताया कि आपसी मेलजोल से ही देश में शांति और सद्भाव कायम हो सकता है इसलिए हम सभी को प्रेम मोहब्बत भाईचारा के भाव से ही एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए तथा मेलजोल बनाकर रहना चाहिए।
इसी क्रम में तैयब अली ने बताया शिक्षा ही जीवन का मुख्य आधार है इसीलिए शिक्षा से हम सभी को चाहिए कि अपने अपने बच्चों को स्कूल की मुख्यधारा से जुड़े तभी। जाकर समाज में शांति और सद्भाव पैदा होगा।
इस्लाम अली ने सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं पर प्रतिभागियों को प्रकाश डालें।
नागरिक मंच की ओर से सैफू निशा शांति देवी , गुलाजनी देवी बसंती देवी प्रेम लाल सिंह राजवंश रामप्रीत खरवार राजेश खरवार जगदीश खरवार पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रामकेश रमाकांत भोलाराम रामावत चेरो स्नेही अगरिया रामाशंकर सिंह खरवार आदि ने अपने अपने विचारों को रखा।
कार्यक्रम का संचालन जोनल ट्रेनर कमलेश कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन माया कुमारी प्रियंका कुमारी सीमा कुमारी रमिता कुमारी ने किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On