April 30, 2025 12:19 AM

Menu

शादी की खुशियाँ मातम में बदलीं: शादी का कार्ड बांटने जा रहे दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत, चचेरा भाई घायल।

बभनी (सोनभद्र) आशीष गुप्ता / सोन प्रभात

एक बेहद दर्दनाक हादसे में बभनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत घघरा गांव स्थित कूड़ा संग्रह केंद्र के पास दो सगे भाइयों की जान चली गई। दोनों युवक मोटरसाइकिल से शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने जा रहे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीसरा युवक — जो दोनों का चचेरा भाई है — गंभीर रूप से घायल हो गया, उसका एक पैर टूट गया है। हादसा रविवार शाम 7 बजे के बाद का बताया गया।

हादसा इतना भयावह था कि दोनों सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान जगदीश, पुत्र रामनारायण खरवार और उनके छोटे भाई के रूप में हुई है।(मौके पर मिले जानकारी के अनुसार) घायल युवक के पिता का नाम रामचलिर खरवार बताया गया है। तीनों युवक ग्राम पंचायत नगवां, थाना दुद्धी क्षेत्र के निवासी हैं और जाति से खरवार हैं।

जानकारी के अनुसार, सगे भाइयों में से एक की शादी 13 मई 2025 को तय थी। बारात नगवां से चैनपुर जानी थी और इसी सिलसिले में वह अपने निमंत्रण कार्ड बांटने करकछी बजिया जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार के चलते बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे पेड़ से जा टकराई।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

एक पल में उजड़ गया पूरा सपना
जिस घर में शादी की खुशियाँ गूंजने वाली थीं, वहां अब मातम पसरा है। परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और हर आंख नम है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On