December 23, 2024 3:12 PM

Menu

शानदार सोनभद्र पुलिस -: साइको अपराधी ने फोन से लड़की को ब्लैक मेल के बाद किया आत्महत्या के लिए प्रेरित, सफल अनावरण। 

  •  👉सोन प्रभात न्यूज की अपील – सोशल साइट से रहें सावधान।
  • -सोशल साइट का सहारा लेकर लड़की से किया दोस्ती, उसके बाद उसको आत्महत्या के लिए किया प्रेरित । एक साइको अपराधी,  नाम – विक्की सैनी निवासी-  कन्डौना देहात कोतवाली हरदोई, उत्तर प्रदेश।

सोनभद्र – सोनप्रभात

जितेंद्र चन्द्रवंशी /आशीष गुप्ता- सोनप्रभात

एक साइको अपराधी उत्तर प्रदेश का रहने वाला जो वर्तमान समय में मुंबई के बांद्रा इलाके में रहता है, जो सोशल साइट का सहारा लेकर लड़की को प्रेरित करता है आत्महत्या के लिए। फोन के सहारे लड़की से करता था दोस्ती और लड़की को अश्लील वीडियो सोशल साइट के माध्यम से बनाकर उसके परिवार वालों को करता था ब्लैकमेल। अपने खाते में पैसे की मांग करता था। पुलिस और सर्विलांस की टीम द्वारा पुलिस के घेरे में आया उक्त युवक।

आपको बता दें कि सोनभद्र के शक्तिनगर थाना अंतर्गत कोहरौलीया गांव की रहने वाली विजेता से हरदोई निवासी विक्की सैनी जो मुंबई के बांद्रा इलाके में रहता है।युवक ने साइको तरीके से फोन के माध्यम से लड़कियों से करता था दोस्ती। इसी क्रम में उसने सोनभद्र के शक्तिनगर थाना अंतर्गत कोहरौलीया की रहने वाली एक लड़की से फोन के माध्यम से दोस्ती किया , उसके बाद फोन के माध्यम से ही उसने लड़की की अश्लील फोटो वीडियो बना ली।  फिर क्या था वह लड़की एवं उनके परिवार से पैसे की डिमांड करने लगा। करीब ₹45000 की राशि उसने अपने खाते में मंगाया फिर एक दिन ऐसा हुआ कि उसने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से लड़की को आत्महत्या करने के लिए साइको तरीके से मजबूर कर दिया। फिर क्या था लड़की ने बिना देखे बिना मिले युवक के झाँसे में आकर आत्महत्या कर ली।

 

 

  • बयान -अमरेन्द्र प्रताप सिंह(पुलिस अधीक्षक-सोनभद्र)

उक्त घटना के बाद लड़की के परिवार वालों में हड़कंप मच गया। इस मामले को लेकर लड़की के परिवार वाले बीते 3 जनवरी को शक्तिनगर पुलिस को लिखित तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद शक्ति नगर पुलिस बिना चौकी पुलिस के अगुवाई में सर्विलांस टीम के मदद से उक्त मामले का खुलासा करने के लिए एसओजी टीम को लेकर मुंबई जा पहुंची फिर क्या था साइको अपराधी को पुलिस द्वारा दबोच लिया गया और उसको गिरफ्तार करके सोनभद्र लाया गया।

सोनभद्र लाने के बाद पूछताछ के दरमियान साइको अपराधी ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया और इस तरह की घटनाएं करने के लिए उसने कई लड़कियों के नाम उजागर किए, जिसके साथ युवक इसी तरह से साइको अपराध करता था। पुलिस ने बताया कि साइको अपराधी युवक रैंडम किसी के नंबर को लेकर अक्सर लड़कियों को कॉल करता था और अपने मीठी मीठी बातों के जाल में फंसाने के बाद उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना लेता था। जिसके बाद परिवार वालों को इस फोटो के बदले ब्लैकमेल कर रुपए की मांग करता था। उसके बाद ऐसा भी समय आया कि लड़की से पैसा लेने के बाद साइको तरीके से उसको सोशल साइट के माध्यम से ही आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर देता था। जिसका खामियाजा सोनभद्र की शक्ति नगर थाना इलाके के कोहरौलीया गांव की युवती इस मामले की शिकार हो गई।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On