November 23, 2024 1:11 AM

Menu

शाम होते ही पोकलेन और जेसीबी लेकर खनन माफिया पांगन नदी में उतरे ।

  • स्थानीय प्रशासन की शह पर खनन का कार्य रात्रि में हुआ शुरू।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी, सोनभद्र- सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत बभनी थाना क्षेत्र के मनरुटोला गांव संबंधित सीमा परिक्षेत्र के पांगन नदी उत्तर प्रदेश के बालू साइड से प्रशासन की रोक के बावजूद उत्खनन का कार्य अब रात्रि में खनन माफिया करना शुरू कर दिए ।

ज्ञात हो कि विगत दिनों से दबंगई के दम पर ग्रामीणों को दहशत का माहौल पैदा कर खनन माफिया अवैध बालू खनन का कार्य धड़ल्ले से कर रहे थे। प्रशासन के शिकंजा कसने के बाद आज सुबह पांगन नदी से पोकलेन जेसीबी हटा ली गई थी ,परंतु रात्रि में बड़े पैमाने पर जेसीबी पोकलेन का प्रयोग कर सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर पर बालू उत्खनन का कार्य आज सूर्यास्त होने के बाद स्थानीय प्रशासन की शह से शुरू हो गया ।

सूत्रों की माने तो पुलिस प्रशासन के निगरानी में खनन माफिया शाम होते ही खनन क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ गुंडागर्दी और खौफ का माहौल के दम पर खनन कराने पर आमादा है । सरकार जहां एक ओर ऐसे लोगों पर कठोर शिकंजा जीरो टॉलरेंस अपराध पर कार्य कर रही है , वही कतिपय लोग सरकार के मनसा पर पानी फेरने पर भ्रष्ट स्थानीय प्रशासन के लोग आमादा है , सरकार की छवि सुनियोजित तरीके से खराब करने पर माफिया आमादा है । उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार खनन माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। परंतु ” तू डाल डाल मैं पात पात “ की तर्ज पर खनन माफिया कार्य करने पर अमादा है । मानव प्राणी जीव जंतु में बेचैनी खनन क्षेत्र में देखी जा रही , “प्रकृति चीख चीख कर मानो भ्रष्ट सिस्टम से बचाने की गुहार लगा रही हो।” 

“हर कदम पर कोई कातिल है कहां जाए कोई ,जिंदा रहना बड़ा मुश्किल है ऐसे में वन्यजीव मानव प्राणी जाए तो जाए कहां ।”  प्रशासन अपने कर्तव्यों का स्मरण करें वरना बिना आवाज की लाठी भी एक ना एक दिन जरूर पड़ती है ,इस बात का भी खनन माफिया और प्रशासन को ध्यान करना चाहिए । उच्च अधिकारी संज्ञान लेकर व वन विभाग के संबंधित अधिकारी आवागमन का मार्ग पूर्ण रूप से बंद करें और कानून का राज कायम करने में सरकार का सहयोग प्रदान करें।

 

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On