February 6, 2025 10:20 AM

Menu

शासन की मंशा के विपरीत वनाधिकार पट्टा वितरण में राजस्व एवं वन विभाग द्वारा लापरवाही पर भड़के दुद्धी विधायक।

  • तहसील सभागार में एस डी एम, तहसीलदार के समक्ष लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने की भरी सभा में उठी आवाज।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील सभागार में प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप वना अधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक रामदुलार सिंह गौड़ नें कहां की पट्टा वितरण में राजस्व कर्मी एवं वन विभाग द्वारा सरकार द्वारा बताएं नियम कायदे के विपरीत जबरन जोत – कोड़ बाप -दादा की काबीज ग्रामीणों की जमीन को मनमाना पट्टा निरस्त किया जा रहा l जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उप जिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह व मंचासीन तहसीलदार बृजेश वर्मा की मौजूदगी में लेखपाल द्वारा पट्टा के नाम पर मोटी धन वसूली, जमीन नापी वरासत आदि में मनमाना ग्रामीणों का आर्थिक शोषण पर सख्त लहजे में कहा कि वनाधिकार ग्रामीणों का हक है और कतिपय विभाग कें कर्मी मानों ग्रामीणों पर एहसान करने जैसा बर्ताव कर रहे हैं l जरूरत पड़ी तो ग्रामीणों के संग हक के लिए लड़ाई मुखर होकर लड़ी जाएगी और प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री जी को विभाग की लापरवाही से अवगत कराया जाएगा।

इस दौरान 856 लाभार्थियों को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक, उप जिलाधिकारी,तहसीलदार व नगर पंचायत दुद्धी अध्यक्ष कमलेश मोहन आदि जनप्रतिनिधियों द्वारा वना अधिकार पट्टा वितरित किया गया l सामाजिक कार्यकर्ता अभय सिंह द्वारा वनाधिकार नियमों की अनदेखी कर पट्टा वितरण में हीला हवाली व कर्मचारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैया को लेकर और नाराजगी व्यक्त की l वनाधिकार समिति को बिना विश्वास में लिए शासन की मंशा के विपरीत वनाधिकार पट्टा कर्मचारी निरस्त कर रहे हैं l सूत्रों की मानें तो नजराने का पैसा ग्रामीणों द्वारा कर्मचारियों को नहीं प्रदान कराए जाने को लेकर ग्रामीणों का पट्टा बड़े पैमाने पर निरस्त किया जा रहा हैं l पट्टा वितरण कार्यक्रम में वन विभाग का कोई कर्मचारी सूचना कें बाद भी मौके पर मौजूद नहीं रहें l लेखपाल विधायक के बेबाक टिप्पणी पर नाराज दिखें जिसे डैमेज कंट्रोल किया गया।

इस मौके पर वनाधिकार निगरानी समिति उत्तर प्रदेश के सदस्य देव नारायण सिंह खरवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, भाजपा नेता आशीष अग्रहरी आदि जनप्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में दुद्धी म्योरपुर ब्लॉक के ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On