सोनप्रभात लाइव
पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन
शाहगंज बाजार में संचालित 33/11 केबीए विद्युत उपकेन्द्र पर शनिवार को संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना -प्रदर्शन किया।
बताया गया कि उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा कर्मियों ने अपनी समस्याओं को लेकर इससे पहले विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन देकर समाधान कराने की मांग किया था। संविदा कर्मियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन अधीक्षक अभियंता विद्युत विभाग को प्रेषित किया । जिसमें मांग की गई है कि जिन संविदा कर्मियों का वेतन रोका गया है उनका शीघ्र भुगतान कराया जाय और उन्हें कार्य पर लगाया जाए।जिनको अन स्किल्ड किया गया है उन्हें स्किल्ड किया जाय, कार्य के दौरान दुर्घटना में घायलों एवं मृतक आश्रितों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए,हर उपकेन्द्र पर पूर्ण सुरक्षा उपकरण एवं वर्दी की व्यवस्था कराये जाएं एवं कंपनी से प्रत्येक अधिकृत संविदा कर्मियों को विभागीय पहचान पत्र जारी कराया जाय ।किंतु समयावधि बीत जाने के बाद भी मांगें पूरी नहीं हो पाई है और समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो पाया है। जिसके कारण बाध्य होकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। संविदा कर्मियों का कहना है कि हम लोग विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर विभाग से संबंधित कार्य करते रहते हैं फिर भी हम लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं कराया जाता है। इस मौके पर महेंद्र विश्वकर्मा, पंकज, जितेंद्र कुमार, अशोक कुमार,रामसुरत, गुड्डू जायसवाल, जयराम, कमलेश यादव,छोटन, एवं अभिमन्यु आदि शामिल रहे।