संवाददाता:- यू.गुप्ता / सोन प्रभात
- प्रयागराज- वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोशिएशन उत्तर प्रदेश के एक वृहद कार्यक्रम में शिरकत करते हुये कैबिनेट मंत्री मा.आशीष पटेल जी ने कहा कि “शिक्षकों की सभी समस्याओं का जल्द होगा निस्तारण।”
प्रयागराज। आज वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोशिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में माननीय प्रधानमंत्री जी का जन्मोत्सव,विश्वकर्मा महराज जी का पूजन,शिक्षा उन्नयन गोष्ठी एवम शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 151 शिक्षको को प्रशस्ति पत्र,मोमेंटो,अंग वस्त्रम एवम बुके देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षा उन्नयन गोष्ठी कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री मा.आशीष पटेल जी एवम बेसिक शिक्षा मंत्री मा.संदीप सिंह जी एवम सम्मानित अतिथि के रूप में फूलपुर की लोकप्रिय सांसद मा.केशरी देवी पटेल,पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री मा.नरेन्द्र कुमार सिंह गौर,विधायक शहर उत्तरी मा.हर्ष वर्धन बाजपेई,फूलपुर विधायक मा.प्रवीन पटेल, कोराव विधायक मा. राजमणि कोल,विधायक करछना मा. पियूष रंजन निषाद,विधायक बारा मा. वाचस्पति,पूर्व सांसद फूलपुर मा. नागेंद्र सिंह,राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अनिता सचान,प्रयागराज के लोकप्रिय मेयर मा.उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी,पूर्व विधायक करछना मा.दीपक पटेल के कर कमलों से शिक्षको को सम्मानित किया गया।
सर्व प्रथम सरस्वती पूजा, विश्व कर्मा पूजा,के पश्चात बच्चो द्वारा सरस्वती बंदना,के बाद सभी मंचासिन सम्मानित अतिथियों को अंग वस्त्रम,बुके,मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मोत्सव पर माननीय मोदी जी को हृदय से हार्दिक शुभ कामनाएं प्रदान किया गया। विश्व कर्मा महराज की प्रतिमा का पूजन के उपरांत बच्चो द्वारा वृक्ष लगाओ,वृक्ष बचाओ,मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मेरी माटी मेरा देश के तहत सभी उपस्थित साथियों ने कलश में एक मुट्ठी मिट्टी डाल कर देश के प्रति हृदय से सम्मान प्रकट किया।
वैचारिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि “पूरे उत्तर प्रदेश में एक मात्र ऐसा शैक्षिक संगठन है जो लगातार पांच वर्षो से शैक्षिक गतिविधियों के साथ साथ नवाचार,सामाजिक कार्य सेवा भाव से कर रहा है,निशुल्क वैचारिक पाठशाला,एक दिवसीय दो दिवसीय प्रतियोगी परीक्षा देने आए बच्चो को निशुल्क आवास सुविधा, निराश्रितों को कंबल वितरण वस्त्र दान,रक्त दान,आर्थिक सहयोग,स्वच्छता अभियान,जनपद एवम राज्यस्तरीय शिक्षक क्रिकेट,बालीबोल,बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन,प्रत्येक वर्ष 151शिक्षको को उत्कृत शिक्षक सम्मान,दिव्यांग शिक्षको का सम्मान,दिव्यांग बच्चो को मकर संक्रांति पर अन्न दान एवम साथ में भोजन करना,25 चिकित्सको का सम्मान,25अधिवक्ता सम्मान,सभी महापुरुषो की जयंती मन।ना,इत्यादि कार्य निरंतर करता आ रहा है, सबसे बड़ी बात यह संगठन आम शिक्षको से कोई चंदा रसीद नही काटता है बल्कि सभी पदाधिकारी स्वयं थोड़ी थोड़ी मदद करके सारे कार्य करते है।”
माननीय मुख्य अतिथि महोदय ने वैचारिक शिक्षक संघ की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि “मात्र पांच साल के संगठन ने कई ऐतिहासिक लोक परोपकारी कार्य किया है जिसके कारण आज पूरे प्रदेश में जनप्रिय होता जा रहा है,हमारी शुभ कामनाएं आपके साथ है हमारे योग्य जो भी कार्य होगा सदैव मैं आप सबके साथ खड़ा मिलूंगा।”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डी.आई.ओ.एस. प्रयागराज पी.एन.सिंह, प्रोफेसर डॉ.रमाकांत सिंह इलाहाबाद विश्व विद्यालय निदेशालय संघ के प्रांतीय महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह,पूर्व महामंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह,सुरेश सिंह,पूर्व शिक्षा निदेशक शिव सेवक सिंह,पार्षद शिव सेवक सिंह,कुर्मी महा सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.हरीश चंद्र पटेल,अजय सिंह,डॉ.एस पी सिंह प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज,डॉ.संतोष सिंह,डॉ राम सिया सिंह,डा.दिनेश कुमार सिंह,प्रोफेसर डॉ.अरविंद सिंह, डॉ.संजय सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी नागेश्वर सिंह, डॉ.अनिल कुमार सिंह,एकजुट के संरक्षक डॉ.हरि प्रकाश यादव, अटेवा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार,वैचारिक शिक्षक संघ की संरक्षक सुनीता सिंह,प्रदेश अध्यक्ष डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह,प्रदेश महामंत्री दिनेश वर्मा,प्रदेश कोषाध्यक्ष लालमणि पटेल,प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह,बिनोद कुमार सिंह,रश्मि सिंह,प्रवीण सिंह,ममता गुप्ता,अवध बिहारी,आनंद सिंह,दिनेश कुमार सिंह,यशवंत चौधरी,गोपेश पाल,राहुल सिंह,मंडल अध्यक्ष नवनीत यादव,मंडल महामंत्री समर सिंह,मंडल कोषाध्यक्ष हरि मोहन सिंह,जिला अध्यक्ष रमाकांत सिंह,जिला महामंत्री दया शंकर गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार,जय प्रकाश यादव,सयाराम गुप्ता,मनीष कुमार सिंह,वेद प्रकाश पटेल,संत लाल,दिनेश राव,बुद्धि प्रकाश कोल,अमित कुमार सिंह,अमरजीत पटेल,अमित गुप्ता,आनंद कनौजिया,इंद्रजीत सिंह,राज कुमार,चंद्र प्रकाश,मनोज सरोज,मोहमद अख्तर, चंद्र मोहन,प्रदीप पाल,हरेंद्र मौर्या,अजब सिंह,हरि कृष्णा एवम सभी पदाधिकारी पूरी तन्मयता से उपस्थित रहे।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.