संवाददाता- यू.गुप्ता
सोनभद्र-उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री /जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय जी की अगुवाई में जिला पदाधिकारी व ब्लॉक पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की l इस दौरान शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जायेगा और साथ में यह भी कहा कि शिक्षकों के सहयोग से शीघ्र ही हम निपुण लक्ष्य पूर्ण कर लेंगे l
इस मौके पर जिला संरक्षक जय प्रकाश राय, महामंत्री रवींद्र नाथ चौधरी, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, दिलीप सिंह, पंकज पाण्डेय, चंद्रजीत सिंह, जितेंद्र चौबे, भोलानाथ अग्रहरी, अभिषेक यादव, अविनाश, सुशील कुमार सिंह, हुकुम चंद्र,मनीष शर्मा, राजेश द्विवेदी, आदि मौजूद रहे l