December 23, 2024 6:57 PM

Menu

शिक्षक इंदल कुमार को कोरोना योद्धा घोषित किया जाये – उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ योगेश पांडे

सोनभद्र – सोनप्रभात 

लेख – एस0के0गुप्त ‘प्रखर’ 

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र अध्यक्ष श्री योगेश पाण्डेय की अगुवाई में ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र को आज ज्ञापन दिया गया और उनसे इंदल कुमार जी को कोरोना योद्धा घोषित करने की माँग की गयी। अध्यक्ष योगेश जी ने मांग किया है कि जिस प्रकार अन्य विभागीय कर्मचारियों को कोरोना यौद्धा घोषित करते हुए उनकी मरणोपरांत शासन द्वारा निर्धारित 5000000 (पचास लाख) की सहायता राशि और जो भी लाभ दिया जा रहा है, उन सभी लाभो को शिक्षक इंदल कुमार के परिवार को भी दिया जाए संगठन यह भी मांग करता है कि सरकार के शासनादेश के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक कर्मचारियों को अनिवार्य कार्यों के अतिरिक्त विद्यालय में उपस्थित होने के आदेश से मुक्त किया जाए यदि कोई शिक्षक इस महामारी में काल के गाल में समाता है तो उसे अन्य सभी विभागों की तरह कोरोना यौद्धा घोषित करते हुए सभी लाभ दिया जाए।

साथ ही महामंत्री रविन्द्र नाथ चौधरी ने कहा कि यह बहुत ही दुःखद समाचार। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व जल्दी उनकी पत्नी को स्वस्थ करें यही प्रार्थना है। इस दुःख की घड़ी में संगठन उनके साथ है व उनके हक के लिए पूरी लड़ाई लड़ेगा। आपको बताते चले कि इंदल जी को पिछले दिनों ही कोरोना से ग्रसित होने के कारण एपेक्स हास्पिटल वाराणसी में 13 दिसंबर को भर्ती कराया गया था, तथा साथ रह रही उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वाराणसी के दूसरे हॉस्पिटल में एडमिट है उपचार के दौरान शनिवार की भोर में सहायक अध्यापक इंदर कुमार जी का निधन हो गया।  सोनभद्र के सभी शिक्षकों को जानकारी मिलते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। शिक्षकों ने ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त किया तथा दुख की इस घड़ी में भगवान उनके परिवार को धैर्य साहस प्रदान करें। आपको बताते चलें कि इंदल कुमार फिरोजाबाद जनपद के रहने वाले थे। सोनभद्र के रामगढ़ में किराए के मकान को लेकर परिवार के साथ रहते थे उनको एक बेटा और एक बेटी भी है।

ज्ञापन के समय ज़िला अध्यक्ष श्री योगेश पांडेय के साथ श्री जय प्रकाश राय (संरक्षक),श्री रविंद्र नाथ चौधरी(महामंत्री),श्री शशांक चतुर्वेदी,श्री अमित चौबे,श्री राजेश जयसवाल,श्री नवीन गुप्ता,श्री अंकित शुक्ला,श्री मनीष शर्मा,श्री मोहित लाम्बा आदि उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On