March 13, 2025 3:09 AM

Menu

शोक -: दैनिक जागरण दुद्धी के पत्रकार को पिता शोक।

जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता
दुद्धी/सोनभद्र- सोनप्रभात

देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है ,इस घड़ी में पूरा भारतवर्ष लॉक डाउन की स्थिति से गुजर रहा है ,इस विषम परिस्थिति में परिवार के अमूल्य सदस्य का बिछड़ना ,दुःखो का पहाड़ टूटने जैसा है।

दुद्धी तहसील के दैनिक जागरण संवाददाता विष्णु अग्रहरि के पिता बेचन प्रसाद (75वर्ष) के निधन पर डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने शोक संवेदना व्यक्त की।उन्होंने बताया कि उनके पिता लगभग 10-15 दिनों से रामनगर में अपने बड़े पुत्र विष्णु अग्रहरि के यहाँ रह रहे थे ।उनकी तबियत खराब थी। ।आज दो बजे के आसपास उनका निधन हो गया । इस संकट की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि मृत आत्मा को शान्ति प्रदान करे और इस परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करे ।स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी के समस्त पदाधिकारी उपेन्द्र तिवारी (अध्यक्ष),जितेन्द्र चन्द्रवंशी (महामंत्री),दैवी शक्ति (उपाध्यक्ष),रवि सिंह (कोषाध्यक्ष),अमरनाथ प्रसाद, सेराज खान (संरक्षक),राहुल चौधरी (सहसचिव ), प्रमोद कुमार ,श्याम अग्रहरि आदि ने शोकाकुल परिवार के लिए गहरी संवेदना ब्यक्त की।

सोनप्रभात न्यूज टीम शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On