August 14, 2025 5:17 AM

Menu

शोक: समाजसेवी महेश गुप्ता की धर्मपत्नी शकुंतला गुप्ता का हृदयाघात से निधन।

कानपुर / डिजिटल डेस्क – सुरेश गुप्त ग्वालियरी 

कानपुर – शहर में गहरे दुख और संवेदना का माहौल तब बन गया जब समाजसेवी एवं अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी की राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य तथा कानपुर गहोई समाज के सक्रिय सदस्य महेश गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती शकुंतला गुप्ता के आकस्मिक निधन की खबर आई। हृदयाघात के कारण हुए इस असामयिक निधन ने इष्ट-मित्रों, परिजनों, समाजसेवियों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को गहरे शोक में डाल दिया।

अंतिम यात्रा में नगर के अनेक गणमान्य जन, व्यापारी, समाजसेवी तथा राजनीतिक दल हमारा समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर मृतात्मा को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

बताया जाता है कि स्वर्गीय शकुंतला गुप्ता स्वयं भी समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाती थीं। अपने सौम्य व्यवहार, सेवा भावना और सभी वर्गों में समान रूप से सम्मानित रहने वाली शकुंतला गुप्ता अपने पीछे दो पुत्र, पुत्रवधुएँ, नाती-पोती और एक पुत्री का भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं।

व्यक्तिगत क्षति और श्रद्धांजलि
महेश गुप्ता के बड़े भाई, कवि एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेश गुप्त ‘ग्वालियरी’ ने इसे एक अपूरणीय क्षति बताते हुए अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट की और इसे अपना व्यक्तिगत नुकसान बताया। हमारा समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर अंगारा ने शोक संदेश जारी कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता और एडवोकेट नीरज अग्रहरि स्वयं शवयात्रा में शामिल होकर अंतिम विदाई में उपस्थित हुए और भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

गहोई समाज और गणमान्य जनों की उपस्थिति
अंतिम यात्रा और श्रद्धांजलि सभा में कानपुर गहोई समाज के प्रमुख सदस्य गुलाब चंद्र नगरिया, संजय विश्वारी, अमरनाथ गैंडा, संजय चौदहा, पप्पु कुरेले, राजेंद्र घुरा, हरिशरण रेजा, राज कुमार तार्सोलिया, परमानंद कटारे, मुरारी लाल गहोई, अनूप नौगरैया, माणिक लोहिया, संजय सुहाने, अखिलेश गहोई, नितिन गुप्ता, मोहन गहोई, राधे पहाड़िया, रवि चौदहा सहित सैकड़ों गहोई बंधु आवास पर पहुँचकर परिवार को सांत्वना देने और श्रद्धांजलि अर्पित करने आए।

प्रदेशभर से संवेदनाएँ
रेणुकूट सहित उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों के हमारा समाज पार्टी संगठन कार्यकर्ताओं ने भी शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On