March 13, 2025 9:53 AM

Menu

शौचालय गोलमाल – मुख्य विकास अधिकारी व सहायक खंड विकास अधिकारी को अपूर्ण शौचालय पूर्ण करने लाखों करोड़ों के गोलमाल की जांच को लिखा पत्र

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)

 

 

 

 

  • 👉ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी एवं अन्य के मिलीभगत से 1995 से 2015 के बने शौचालय को ही रंग रोगन कर सरकारी धन का बंदरबांट 2020 की सूची में डालकर खुलेआम हुई

 

दुद्धी,सोनभद्र।विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मेदनीखाड़ में 2015 से लेकर 2020 तक “स्वच्छ भारत मिशन” के तहत शौचालय का निर्माण कराया गया है, जिसमें बड़े पैमाने पर ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी के मिलीभगत से मनमाना कार्य कराया गया है, कई बार शिकायत की गई जिसमें एडीओ पंचायत रवि दत्त मिश्रा द्वारा भी जांच में पहुंचकर शिकायत का पटाक्षेप कागजों पर कर डाला गया , परंतु जमीन पर 30 से 40% शौचालय अपूर्ण बताए जा रहे, शौचालय के सूची में नाम अंकित है परन्तु मौके पर शौचालय नदारद बताया जा रहा,अपूर्ण शौचालयों को अविलम्ब ठीक कराए जाने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी सोनभद्र को चंद्रदेव पाल द्वारा पत्र लिखकर अपूर्ण शौचालयों के निर्माण अविलम्ब किए जाने की मांग करते हुए व गंभीर आरोप लगाते हुए कहाँ कि 1995 से 2015 में निर्मित शौचालय को रंग रोगन करा कर 2015 से सन 2020 तक की सूची में सम्मिलित कर लाखों करोड़ों का गोलमाल सरकार की मंशा के विपरीत किया गया है।

जिसकी जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग शिकायतकर्ता चंद्रदेव पाल ने किया है l ज्ञात कराना है कि इससे पूर्व भी कई लोगों के द्वारा शौचालय के निर्माण में गोलमाल की शिकायत किया गया था जिस पर जांच भी की गई परंतु ग्राम प्रधान सेक्रेटरी आदि की मिलीभगत से एडीओ पंचायत आदि लोगों को सब कुछ अच्छा दिखाई दिया, भ्रष्टाचार का रैकेट इस प्रकार चलाकर सरकारी धन का बंदरबांट जमकर किया गया l जिसके निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच किए जाने की मांग शिकायतकर्ता ने किया है l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On