August 6, 2025 4:16 PM

Menu

शौचालय में वर्षों से बंद ताला बना परेशानी का कारण, म्योरपुर स्टेशन पर यात्रियों को हो रही भारी दिक्कत

  • – ग्रामवासियों ने की उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग

म्योरपुर- Prashant Dubey (सोनभद्र)


विकासखंड म्योरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रनटोला स्थित रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बनाए गए सार्वजनिक शौचालय में वर्षों से बंद पड़ा ताला अब ग्रामीणों और यात्रियों के लिए बड़ी समस्या बन चुका है। लाखों की लागत से निर्मित इस शौचालय का उपयोग न हो पाना प्रशासनिक उदासीनता और लापरवाही को दर्शाता है।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह शौचालय कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ है, जिससे रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों, विशेषकर महिलाओं, छोटे बच्चों और बुजुर्गों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में जहां सर्प और विषैले कीड़े-मकोड़ों का खतरा बना रहता है, ऐसे में खुले में शौच जाना न सिर्फ असुरक्षित है, बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता दोनों के लिहाज से बेहद चिंताजनक स्थिति है।

गांव के निवासी भंटू, कमलेश, ज्ञानप्रकाश, अरविंद, सूरज, राजकुमार खरवार, सीताराम, अंतलाल, हीरालाल, छोटेलाल, मानिकचंद, बबई सिंह, आनंद देव, रामानंद, सुनील सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय बन जाने के बावजूद इसका उपयोग न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्य ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की मिलीभगत और लापरवाही का परिणाम है, जो अपने कर्तव्यों से विमुख होकर जनता की मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि भ्रष्ट अधिकारियों की शह पर इस प्रकार की सुविधाएं वर्षों तक बंद पड़ी रहती हैं, जिससे जनमानस की समस्याएं बढ़ती हैं। ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से इस मुद्दे को लेकर जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र शौचालय को चालू नहीं किया गया, तो वे उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रदर्शन करने को विवश होंगे।

इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी और कार्रवाई न होना यह दर्शाता है कि ग्राम पंचायत स्तर पर विकास कार्य केवल कागजों तक ही सीमित रह गए हैं। अब देखना यह होगा कि जनता की आवाज पर प्रशासन कब तक जागता है और बंद शौचालय को पुनः चालू करवा पाता है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On