February 6, 2025 10:41 AM

Menu

श्रद्धा-: श्रावण माह में बैजनाथ धाम न जा पाए तो गांव के ही शिव मंदिर पर कांवर यात्रा कर चढ़ाया जल।

बभनी -सोनभद्र
उमेश कुमार / सोनप्रभात

बभनी विकासखण्ड के घघरा गांव में शिव भक्तों ने अपनी पूर्ण श्रद्धा भाव से गांव में स्थित शिव मंदिर पर कावंर यात्रा कर शिवलिंग पर जल चढ़ाकर पूजा अर्चन किया।


बताते चले कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण श्रावण मास में लगने वाला बैजनाथ धाम का मेला नही लगा,जिसके कारण श्रद्धालु कांवर यात्रा और शिवलिंग पर जल चढ़ाने से बंचित रहे। घघरा निवासियों ने अपनी श्रद्धा के साथ गांव में ही पूजन अर्चन कर भगवान से मन्नते मांगी और कोरोना महामारी से निजात हेतु प्रार्थना किया।श्रावण मास के तृतीय सोमवार को भी गांव में स्थित शिवलिंग पर जल चढ़ा कर पूजा अर्चना किया।

शिवभक्तों में राजकुमार गुप्ता, राजेश कुमार दुबे, कुंजबिहारी,अनिल,जगरनाथ,श्याम बली,राजेंद्र साह,मोतीलाल,राजेंद्र प्रसाद,राजदेव ठाकुर,नवीन चौबे एवं घघरा ग्राम प्रधान मंदिर परिसर मे मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On