म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर में चल रहे श्री राम लीला के आठवें दिन की लीला श्रीराम-सुग्रीव मित्रता व बाली वध लंकादहन की लीला का वर्णन किया गया लीला का आरम्भ ऋषिमूक नामक पर्वत है बाली के डर से सुग्रीव जी छिपे रहते है जंगलों में दो राज कुमार देख हनुमान जी को उनका पता लगाने को कहते हैं हनुमान जी ब्राह्मण का रूप धारण कर प्रभु श्रीराम से जाकर उनका परिचय पूछते हैं परिचय जानने के बाद हनुमान जी प्रभु के शरण में आ जाते हैं श्री राम को लेकर प्रमुख पर्वत पर हनुमान जी जाते हैं यहां प्रभु श्रीराम से सुग्रीव अपनी आपबीती बताते हैं श्री राम से सुग्रीव जी मित्रता कर के सीता मा का पता लगाने का वचन देते है। भगवान राम और सुग्रीव की मित्रता होने पर दोनों एक-दूसरे को अपने कष्ट बताते हैं। मित्र को कष्ट में पाकर भगवान राम बाली का वध करते हैं।
श्री राम के कहने पर हनुमान जी सौ आयोजन का समुद्र लांघ लंका पहुंचते हैं जहां उन्हें भी भी विभीषण जी मिलते हैं व सीता माता का पता बताते हैं अशोक वाटिका में हनुमान जी पहुंचकर माता सीता के पास श्रीराम द्वारा दिया अंगूठी को फेंकते हैं अंगूठी देख माता कहती हैं यह तो अंगूठी मेरे प्रभु का है जिसने भी फेका है सामने आए तब हनुमानजी सामने आप बताते हैं मैं श्री राम का अनन्य भक्त हनुमान हूं प्रभु के कहने पर आप का पता लगाने आया हूं उधर हनुमान जी को भूख लगने पर अशोक वाटिका में लगे फलदार वृक्षों से भोजन करते हैं इसी दौरान असुर आकर हनुमान जी को परेशान करते हैं जिन्हें हनुमान जी मार कर खदेड़ देते हैं असुरों द्वारा रावण दरबार में जाकर बताया जाता है एक बानर अशोक वाटिका में आकर उत्पात मचाया है रावण के कहने पर अक्षय कुमार अशोक वाटिका में आता है वह एक ही गुस्सा में हनुमान जी का यमलोक पहुंच जाता है उधर रावण को जैसे ही पता लगता है अक्षय कुमार को हनुमान जी ने मार दिया तुरंत इंद्रजीत को भेजा जाता है इंद्रजीत द्वारा ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल कर हनुमान जी को बंदी बना लंका में ले आया जाता है जहां रावण के कहने पर हनुमान जी की पूंछ में आग लगा दिया जाता है जिससे हनुमानजी क्रोधित हो पूरे लंका को जला कर राख कर देते हैं।
श्री राम की भूमिका अंकित अग्रहरी, लक्षमण प्रियांशू यादव हनुमान- प्रकाश अग्रहरी, बाली- शनि रुद्रा सुग्रीव,लंकनी रामु,मेधनाथ राजन अग्रहरी,रावण सत्यपाल अग्रहरी ने निभाई ब्यास कालिका प्रसाद यादव ने निभाई दौरान श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता,उपाध्यक्ष पंकज सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक मिश्रा,सहकोषाध्यक्ष सन्दीप अग्रहरी,वालेंटियर आलोक अग्रहरी,राजन सिंह अपने टीम के साथ मुस्तैद रहे वही सुरक्षा के दृष्टि से म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में चल रहे रामलीला मंचन व दुर्गा पूजा आयोजन के मद्देनजर नजर थाना क्षेत्र के गांव में चक्रमण करते नजर आएं।