November 22, 2024 4:06 AM

Menu

श्री रामनवमी पर पहली बार नहीं निकला कोई जुलूस – दुद्धी

  • घरों में परिजनों ने दिव्य आरती कर लोककल्याणनार्थ माता भद्र काली ,एवम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम से की प्रार्थना
  • नगर निवासियों ने घरों में भगवा झण्डा लगाकर मनाया त्यौहार
प्राचीन मां काली मंदिर- दुद्धी : फ़ोटो सोनप्रभात

जितेंद्र चन्द्रवंशी/दुद्धी – संवाददाता
सोनभद्र- सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र के इतिहास में पहली बार लगभग हजारों वर्षो की सनातन परम्परा चैत्र नवरात्रि के अवसर पर जहाँ पूरी नवमी बन्द रहा वही मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ,एवं माता काली की झाँकी का दुद्धी के भक्त दर्शन नही कर पाए।

प्राचीन हनुमान मंदिर दुद्धी – :फ़ोटो सोनप्रभात

 

” राष्ट्र प्रेम से ऊपर कुछ नही “

अष्टमी की पूजा महावीर मंदिर दुद्धी में तांत्रिक शक्तियों और माता काली की पूजा शक्तियों की सिद्धि के लिए की जाती थी, वह संपन्न नहीं हो सकी।

श्री संकटमोचन मंदिर -दुद्धी , पुरोहित -कल्याण मिश्रा -: फ़ोटो सोनप्रभात

पहली बार तान्त्रिक पूजा की साधना को देखने के लोग इस प्रकार लालायित थे। मानो माता से पुत्र बिछड़ गया हो पर इस बार कोरोना को हराने का संकल्प ना टूटे , ईश्वर पर विश्वास करने वालो ने ईश्वर से याचना कर कोरोना से लड़ने की असीम क्षमता देश को प्रदान करने की प्रार्थना की है।

“सोनप्रभात परिवार के तरफ से समस्त सोनप्रभात के पाठकों को रामनवमी की शुभकामनाएं। आपके स्वस्थ रहने की कामना सोनप्रभात करता है।” 

 

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On