March 13, 2025 2:07 AM

Menu

श्री राममंदिर निर्माण समर्पण निधि हेतु दुद्धी जिला के दुद्धी खण्ड में समर्पण कराया गया।

दुद्धी – सोनभद्र

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी प्रखण्ड के खजुरी,बीड़र,दिघुल गांव में श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण हेतु विश्वहिंदू परिषद के प्रांत के धर्म प्रसार, प्रचार प्रमुख व श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण समिति के विभाग प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी ,एवं जिला प्रचारक नितिन  के गरिमामयी उपस्थिति में समर्पण अभियान चलाया गया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज लगभग 500 वर्षो के बाद हम सभी रामभक्तो का सौभाग्य है, कि प्रभु श्रीराम जी के मंदिर निर्माण हेतु हम सभी के घर जाकर कुछ न कुछ जरूर समर्पण करा रहे है,आज इसी क्रम में मेरा दुद्धी प्रखण्ड में आगमन होना हुआ।

इस दौरान हमने कई रामभक्तों से राममंदिर निर्माण हेतुजगदीश दुबे,
जगदीश गुप्ता,हरिशंकर यादव,फूलचन्द्र गुप्ता ,शंभु गुप्ता ,राजाराम गुप्ता ,सूचित कुमार , को समर्पण निधि समर्पण कराया और उन्हें श्री रामलला की छाया चित्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान अभियान की दुद्धी जिला सह प्रमुख कुसुम शर्मा,महिला मोर्चा की चमेली देवी,मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू,अभियान के कौर कमेटी के मेम्बर अभय सिंह,दुद्धी खण्ड के अभियान प्रमुख़ आलोक जायसवाल,निधि प्रमुख मनीष जायसवाल,व सह संयोजक सोनू जायसवाल मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On