November 22, 2024 10:07 PM

Menu

संकुल शिक्षक की अक्टूबर 2024 की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न।

संवाददाता – संजय सिंह @sonprabhatlive

सोनभद्र । महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश के अनुपालन में 15 अक्टूबर 2024 को संकुल की मासिक समीक्षा बैठक न्याय पंचाय पर्यवेक्षक ए.आर.पी हृदेश कुमार सिंह, राबर्ट्सगंज सोनभद्र की उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय बनौरा -2, शिक्षा क्षेत्र राबर्ट्सगंज पर आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत सभी के द्वारा प्रेरक गीतजीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो के साथ किया गया। तत्पश्चात पिछले बैठक की पृष्ठभूमि पर संक्षिप्त चर्चा संकुल शिक्षक धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय के द्वारा किया गया और अकादमिक प्रयासों की शेयरिंग पर चर्चाएं प्रा पाठशाला बनौरा -2 से सहायक अध्यापिका प्रियंका जी के द्वारा रोचक तरीके से अच्छर पहचान और शब्द कौशल के विकास पर चर्चा कर अपना अनुभव शेयर किया गया ।

ए.आर. पी. महोदय ने सभी शिक्षकों को NAT – 2024 के परीक्षा की समय – सारणी और संबंधित विषयों की जानकारी,स्कैनिंग प्रकिया पर विस्तार पूर्वक जानकारी साझा किया और छात्र & छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति एवं ससमय विद्यालय को निपुण बनाने तथा कायाकल्प के अंतर्गत सभी विद्यालयों को 19 पैरा मीटर से संतृप्त और निपुण लक्ष्य ऐप से नियमित असेसमेंट करने लिए सभी को प्रेरित किया।निपुण भारत मिशन में अंतर्गत क्लास रूम ट्रांजक्सन के 10 पैरा मीटर, शिक्षक संदर्शिका, पाठ योजना, TLM, प्रिंटरिच मटेरियल, बाल केंद्रित शिक्षा, ग्रुप एक्टिवविटीज,/पीयर लर्निंग, होमवर्क, रिमिडियल टीचिंग, लेखन कार्य, निपुण तालिका का उपयोग, 5 &10 प्वाइंट निपुण टूल किट और गणित कीट में प्राप्त 11 प्रकार के TLM का कक्षा शिक्षण में प्रयोग,इको क्लब, पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया I

नोडल संकुल शिक्षक श्री संदीप कुमार पाण्डेय ने सभी शिक्षकों को विद्यालय को निपुण बनाने के लिए समुदाय का सहयोग और विद्यालय के प्रति उनका जुड़ाव सुनिश्चित करने,शत प्रतिशत DBT का कार्य करने को सभी शिक्षकों को प्रेरित किया गया एवं आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन और शारदा ऐप पर नामांकन करने को आग्रह किया गया संकुल शिक्षक राम निवास शर्मा के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं का आभार प्रकट किया, गया I मिशन शक्ति फेज – 5 अन्तर्गत कंपोजिट विद्यालय उमरी कला की कक्षा 1 की छात्रा माही को एक घंटे के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी बनाया गया और उन्हीं के कर कमलों न्याय पंचाय के 5 निपुण छात्रों को प्रमाण पत्र वितरण कर उत्साह वर्धन किया गया, अंत निपुण शपथ ग्रहण किया गया इस अवसर पर संकुल शिक्षक श्र विजय कुमार, उमसिंह,वरिष्ठ शिक्षक संजय सिन्हा सहित न्याय पंचायत के समस्त शिक्षकों की गरिमामई उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On