सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र के सेमिया ग्राम के कुड़ारी मोड़ के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना सुबह की बताई जा रही है। कमलेश (40) पुत्र स्वर्गीय हीरामन कोल सुबह 7:00 बजे के लगभग घर से निकला था। कुछ घण्टों के बाद कमलेश कुछ लोगों के साथ शराब का सेवन किया फिर साथी उसको छोड़कर कही चले गए। अंदेशा जताया जा रहा है कि शराब पीने के बाद अचानक मौके पर ही गिरकर बेसुध हो गया। लेकिन 2 घण्टे के बाद उधर से गुज़र रहे किसी राहगीर की नज़र कमलेश पर पड़ी। पास जाकर देखने पर पता चला कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है। सूचना पर मौके पर डायल 112 नंबर व जुगैल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ कर नाम पता मालूम कि। पुलिस ने विवेचना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।