संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, तीन मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया.

दुद्धी (सोनभद्र) – Jitendra Chandravanshi – Sonprabhat News 


दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनाकछार के चरकपथली टोला में शुक्रवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। यहां 30 वर्षीय महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई और शोक का माहौल छा गया।

मृतका की पहचान ललिता देवी (पत्नी अमरेश पनीका) के रूप में हुई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना के समय घर पर केवल दो महिलाएं मौजूद थीं, जो सगी बहनें बताई जा रही हैं। ससुराल में देवरानी-जेठानी के रूप में रह रहीं छोटी बहन सोनी देवी ने बताया कि घटना के वक्त घर में कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था, सभी बाहर काम पर गए हुए थे।

ललिता देवी अपने पीछे तीन छोटे मासूम बच्चों को छोड़ गई हैं, जिनमें एक पुत्र और दो पुत्रियां शामिल हैं। मां की अचानक हुई मौत से बच्चों के भविष्य को लेकर गांव में गहरी चिंता और संवेदना व्यक्त की जा रही है।

घटना की सूचना सुबह लगभग 7 बजे ग्राम प्रधान को दी गई। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन सोनी मौके पर पहुंचे और तत्काल स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया। इसके बाद विण्ढमगंज थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया तथा पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया। महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा

घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग मृतका के परिवार को ढांढस बंधाने में जुटे हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On