सागोबांध/अरविन्द यादव/पंकज सिंह
बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुडपान देवकुंड टोला मे बीती रात मुन्ना चेरो (22) वर्ष पुत्र राम चन्द चेरो संदिग्ध परिस्थिति में रस्सी के सहारे पलास के पेड़ में फांसी लागाकर आत्महत्या कर लिया ग्रामीणों ने तुरन्त सूचना बभनी थाना को दिया सूचना पर पहुचे थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में ले लिया शव का पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिये दुद्धी भेजा गया।