December 23, 2024 6:59 PM

Menu

संपादकीय : एक अज्ञात वीडियो कॉल और बढ़ी आपकी परेशानी, भूल कर भी न करे ये गलती।

सोन प्रभात – संपादकीय / आशीष कुमार गुप्ता “अर्ष”

  • म्योरपुर सोनभद्र यूट्यूबर नितेश मौर्याकी पहली शॉर्ट फिल्म, सच्ची घटनाओं पर आधारित। खबर में देखें पूरी वीडियो।
  • ऑनलाइन ठगी से बचे, अज्ञात वीडियो कॉल का उत्तर भूल कर न दें।
  • ऑनलाइन वीडियो कॉल स्पैम ठगी पर बनी शॉर्ट फिल्म।

 

ऑनलाइन का युग अपने चरम पर है, दिन प्रतिदिन डिजिटल दुनिया से लोग जुड़ते चले जा रहे हैं। फायदे भी बहुत हैं इस डिजिटल संसार के, कैशलेश ट्रांजेक्शन हो या फिर मोबाइल पर जरूरी दस्तावेजों ,जरूरतमंद संबंधित जानकारी एक दूसरे से सांझा करना। कितना आसान हो गया है बहुत कुछ जिसकी हमने आज से 10 वर्ष पहले कल्पना तक नहीं की थी। पिछड़े से पिछड़े गांव तक आज 4जी नेटवर्क की सुविधा पहुंच रही है और छोटा बच्चा से लेकर उम्रदराज भी इस सोशल मीडिया, डिजिटल दुनिया का हिस्सा बन चुके हैं।

अज्ञात लड़कियों द्वारा वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेलिंग करने पर बनी शॉर्ट फिल्म यहां से देखें।

 

बात होगी इस लेख में आपके लिए कुछ जरूरी और अहम बातों के बारे में, सोशल मीडिया, डिजिटल प्लेटफार्म के वजह से आपके संपर्क संबंधी जानकारी पूरे सोशल मीडिया में फैला हुआ है। सोशल साइट पर कुछ नए यूजर या थोड़े कम जानकर लोगों की प्राइवेसी सोशल मीडिया पर मजबूत नही है, तो उनके संपर्क सूत्र, ईमेल आईडी, व्हाट्स एप नंबर विभिन्न सोशल प्लेटफार्म पर सांझा हो जाती है। जिसके कारण कुछ अज्ञात फोन कॉल, या कुछ ऑफर वाले फोन कॉल यूजर को आने लगते हैं और यूजर कई बार बहकावे में आकर ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है। इस लेख के माध्यम से एक नए और चर्चित ऑनलाइन धोखाधड़ी से आपको आगाह करने जा रहा हूं।

अज्ञात कॉल से सीधे वीडियो कॉल आए तो भूल कर भी रिसीव न करें।

जी हां, यदि आपके व्हाट्स एप नंबर से किसी अपरिचित या अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल या बात करने का रिक्वेस्ट आए तो कभी उसे अपना रिस्पॉन्स न दें। हजारों लाखों यूजर के साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी की खबरे आ चुकी हैं जबकि कई शर्म के कारण उजागर नही कर पाते।

कैसे होता है वीडियो कॉल से ऑनलाइन धोखाधड़ी?

एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आपके नंबर पर आता है और आप उठा लेते हैं, फोन करने वाली कोई लड़की होती है, जो कि हो सकता है अर्धनग्न हो या फिर पूरा निर्वस्त्र और उसके मोबाइल पहले से स्क्रीन रिकॉर्डिंग चालू होता है। यदि आप 10 सेकंड के लिए भी उसके वीडियो कॉल में दिख जाते हैं, वहीं उनका ठगी का काम शुरू हो जाता है। और कई बार लोग अज्ञानता वश काफी देर तक बात कर लेते हैं और उनके कुछ ओछी हरकते स्क्रीन रिकॉर्ड कर उन्हें ही भेजकर पैसे का डिमांड किया जाता है। पैसे न देने की स्थिति में वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती है। फंसा हुआ आदमी लोक लाज के भय से पैसे तक से देता है। कई बार तो बार बार उसे पैसे देने पड़ जाते हैं। फेसबुक पर किसी के बारे में कुछ भी जाना जा सकता है, जिसका फायदा ये स्कैमर उठाते है।

ब्लैकमेल करने वाले से फंस जाने की अवस्था में क्या करें ?

आपने कॉल उठा भी लिया तो कभी अज्ञात लड़की के समाने इस प्रकार की हरकत न करे जिससे आपको जीवन भर शर्मिंदा होना पड़े। यदि कभी इस प्रकार के ऑनलाइन ठगी के जाल में आप फंस जाते है, तो नजदीकी पुलिस थाना / चौकी में शिकायत दर्ज कराएं और किसी भी प्रकार का रकम उन्हें न दे। यदि स्कैमर आपका वीडियो वायरल भी करते हैं,तो आप अपने गतिविधियों के लिए आश्वस्त रहे। जब आपने कोई गलत हरकत नही की तो डरने की कोई जरूरत नहीं नजदीकी थाना में शिकायत कर चिंता मुक्त रहें।

म्योरपुर सोनभद्र के यूट्यूबर नितेश मौर्या ने इस प्रकार के ऑनलाइन ठगी पर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है, इसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।

पूरी वीडियो यहां देखें – 

 

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On