लेख – जितेंद्र चंद्रवंशी(संपादक सदस्य/ सोन प्रभात)
अपना दल एस लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने राजनीतिक कौशल का जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव व निर्विरोध निर्वाचन म्योरपुर, बभनी, दुद्धी तीनों ब्लाक प्रमुख मे एनडीए धर्म का पालन करते हुए, शानदार राजनीतिक कौशल्य का प्रदर्शन, जनसंवाद, कौटिल्य नीति के द्वारा कर अपनी राजनीतिक कला- कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए कमेरों, किसानों, दलितों, शोषित, पीड़ित वंचितों, आदिवासियों को एक साथ जोड़ कर अपना दल एस के शीर्ष नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरें।

वहीं एनडीए राजधर्म का भी बखूबी पालन किया, जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु स्वयं के पुत्र वधू के प्रबल दावेदार होने के बावजूद भी राजनीतिक मोह त्याग कर तन- मन- धन और निष्ठा और लगन से तन्मयता पूर्वक लगकर जिला अध्यक्ष पद पर अपना दल एस प्रत्याशी राधिका पटेल को विजय श्री का ताज दिलाए जाने में अग्रणी भूमिका निर्विवाद रूप से निभाकर अपने राजनीतिक कौशल्य का बखूबी प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
दुद्धी विधानसभा अंतर्गत लगभग ग्यारह जिला पंचायत सदस्य को अपना दल एस समर्थित प्रत्याशी को संभावित मतदान कराना, साथ ही म्योरपुर ब्लाक प्रमुख पद हेतु 132 मतदाताओं का जन संवाद स्थापित कर नेतृत्व क्षमता पर भरोसा जताकर निर्विरोध ब्लाक प्रमुख मान सिंह गौड़ को विजय श्री दिलाया जाना हो या, बभनी ब्लाक प्रमुख बेबी सिंह को निर्विरोध निर्वाचन लगभग 40 संभावित मतदाताओं का प्रयोग एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में कराए जाने को लेकर शानदार नामांकन और दमदार ऐतिहासिक परिणाम निर्विरोध विजय श्री दिलाए जाना साथ ही बहुचर्चित दुद्धी ब्लाक प्रमुख पद पर सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती रंजना मणि चौधरी को अंतिम समय में विपक्षी द्वारा नामांकन पत्र वापस राय मशवरा कराकर निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनवाए जाने में अग्रणी भूमिका निभाई।

दुद्धी ब्लाक प्रमुख पद पर आजादी के 70 वर्षों के बाद पहली बार अपना दल एस गठबंधन उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती रंजना मणि चौधरी को निर्विरोध निर्वाचित कराने में ऐतिहासिक भूमिका अदा की, इस प्रकार सभी परिणामों की अगर जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर ब्लॉक प्रमुख दसों ब्लॉक में परचम लहरा कर जनपद में दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से तीन ब्लाक प्रमुख निर्विरोध जिताए जाने का श्रेय मुख्य रूप से आदिवासी नेता हरिराम चेरो विधायक विधानसभा क्षेत्र 403 दुद्धी को निश्चित रूप से जाता है।
विधानसभा क्षेत्र दुद्धी में विजय सिंह गोड़ जैसे कद्दावर नेता के बीच में अपनी राजनीतिक बिसात बिछाकर जन जन का नेता बनने में सफलता हासिल कर भविष्य में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज किए जाने को लेकर दृढ़ संकल्पित दिख रहे हैं l और हो भी क्यों ना?क्योंकि जितना आम जनमानस नित्य जनता दरबार में सैकड़ों फरियादी आकर न्याय पाते हैं, वह भी बिना किसी जाति धर्म पंथ मजहब के भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के फार्मूले पर नित्य आगे बढ़ रहे है। लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो, राजनीतिक भविष्य उज्जवल होगी ऐसा जन-जन को विश्वास है।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

