July 1, 2025 5:55 PM

Menu

संपूर्ण समाधान दिवस में मंडला आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने जिला अधिकारी, उप जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक आदि का जवाबदेही प्रकरण निस्तारण में किया तय।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

👉निस्तारण को राजस्व, थाना और विकासखंड का वर्गीकरणकर तय की जिम्मेदारी।

👉 सहज,सरल व शालीनता से मंडलायुक्त ने सरकारी मातहतों को जमीनी स्तर पर समस्या का निदान का दिया निर्देश।

दुद्धी सोनभद्र संपूर्ण समाधान दिवस में आज मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने जनता के प्रति जवाबदेही शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण में तय करते हुए जिला अधिकारी महोदय सोनभद्र से लेकर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, पुलिस उपाधीक्षक आदि संबंधित विभाग की संपूर्ण जिम्मेदारी का सादगी,सहज और सरलता पूर्वक सरकारी मातहतों को जवाबदेही का फॉर्मूला देकर शानदार पहल करते हुए प्रत्येक प्रकरण के निस्तारण की जमीनी हकीकत से रूबरू होने का निर्देश दिया।

आगे कहा कि अगर आप गाड़ी में सफर कर रहे हैं तो शिकायतकर्ता से दूरभाष द्वारा प्रकरण की जमीनी हकीकत का स्वयं मूल्यांकन जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र, उप जिलाधिकारी महोदय दुद्धी सहित पुलिस अधीक्षक सोनभद्र,एडीएम, सीओ तहसीलदार आदि संबंधित मातहतों को अपने कर्तव्यों का मूल्यांकन की समीक्षा स्वयं बारीक से करने का निर्देश दिया, जमीन संबंधी विवाद का एसडीएम, तहसीलदार मौके पर जाकर निस्तारण की समीक्षा कर गंभीरता से समाधान करने की बात बताई, एक ही शिकायत कई बार आने को लेकर गंभीरता बरतने का और शिकायत प्रार्थना पत्र का समाधान कर संतुष्ट करने पर जोर देने की बात कही।

सड़क, खड़ंजा,नाली आदि का मौके पर जाकर हकीकत से रूबरू होने पर बल दिया जाए, राजस्व, थाना और विकासखंड का मंडलायुक्त ने वर्गीकरण कर निस्तारण चरण बद्ध करने का दिया निर्देश।

इस मौके पर गौ रक्षा समिति सोनभद्र आलोक कुमार जयसवाल, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता व नगर अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, सुरेंद्र कुमार अग्रहरि आदि द्वारा होलिका दहन स्थल को कब्जा अशोक अग्रहरि विजय अग्रहरि श्यामसुंदर अग्रहरी व रविंद्र जायसवाल द्वारा कब्जा से मुक्ति धार्मिक परंपराओं के निर्वाह के लिए कराए जाने, साथ ही जिला फुटबॉल एसोसिएशन उपाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद एडवोकेट द्वारा टाउन क्रिकेट क्लब खेल मैदान पर किसी भी प्रकार का मेला प्रदर्शनी आदि पर रोक लगाए जाने जिससे खिलाड़ियों, प्रातः टहलने वालों, योग ध्यान करने वाले, सहित डीआर पैलेस के बगल से नगर पंचायत आदि मार्गो को जोड़े जाने संदर्भित खड़ंजा का निर्माण आदि शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा , बसपा की नेत्री विमला देवी द्वारा बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र पर बबलू केसरी नामक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किए जाने, व अधिवक्ता अजय कुमार कनौजिया द्वारा विंढमगंज मार्ग पर बंद पड़े सुलभ शौचालय को चालू किए जाने, कृपा शंकर कुशवाहा एडवोकेट द्वारा नोटरी मैरिज लड़की को मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कराए जाने आदि दर्जनों प्रकरण संपूर्ण समाधान दिवस पर मंडलायुक्त और जिलाधिकारी आदि के समक्ष पहुंचा। संपूर्ण समाधान दिवस में आज कुल 105 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 2 शिकायतें प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया, शेष पाच शिकायती प्रार्थना पत्र निस्तारण हेतु टीम बनाकर भेजा गया।

इस मौके पर एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार, तहसीलदार सुरेश चंद्र शुक्ला,एडिशनल एसपी डॉ राजीव कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी रामाशीष यादव , पुलिस क्षेत्राधिकारी पिपरी, डीएफओ मनमोहन मिश्रा, सहित दुद्धी, विंढमगंज, म्योरपुर, बभनी, के थाना अध्यक्ष व पुलिसकर्मी, चिकित्सा, शिक्षा खाद्यान्न, समाज कल्याण, विकासखंड, वन विभाग, आदि संबंधित विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On