February 6, 2025 3:43 AM

Menu

संयुक्त खनन निदेशक ने कोरगी बालू साईट की किया जांच ,डंप स्थल की भी करायी नापी।।

  • क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों के नियम 56 के तहत दी गयी सूचना व शासन को भेजे गए पत्रक के क्रम में खनन निदेशक रौशन जैकब के निर्देश पर हुई जांच।

जितेंद्र चंद्रवंशी/ दुद्धी-सोनभद्र -सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र खनन निदेशक / सचिव रौशन जैकब के निर्देश पर आज लखनऊ से गठित टीम संयुक्त खनन निदेशक जय प्रकाश के नेतृत्व नें तीन सदस्यीय टीम आज दोपहर कोरगी बालू साईट पहुँची।

 

नदी में बाढ़ के कारण टीम ने कनहर नदी पुल के ऊपर से ही हुए खनन की जीपीएस से नाप जोख की।इसके बाद टीम रजखड़ गांव स्थित भंडारण स्थल को रवाना हुई।रजखड़ पहुँचकर डंप किये गए बालू का घंटों नाप जोख की।प्रत्येक ढ़ेर के जीपीएस रीडिंग ली गयी ,जिससे भंडारण किये हुए रेत का आकलन हो सके।संयुक्त खनन निदेशक जय प्रकाश ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक हरीराम चेरों ने विधानसभा में नियम 56 के तहत प्रश्न उठाया था कि दुद्धी में संचालित कोरगी बालू साईट पर रेत खनन में अनियमितताएं है।

 

 

जहां खनन मानकों का ख्याल नहीं रखा जा रहा।उसी के क्रम में शासन/ खनन निदेशक रौशन जैकब के निर्देश पर गठित आज तीन सदस्यीय कोरगी बालू साईट जांच को आई है।लेकिन नदी में बाढ़ के कारण गढ्ढे भर गए है , और नदी से माइनिंग बन्द है जिससे जांच करना संभव नहीं है,जीपीएस रीडिंग ली गयी है उसी के आधार पर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी रजखड़ में डंप बालू के बावत भी बताया कि यहां नाप जोख की गई जिसका आकलन मुख्यालय जाकर निकालेंगे उसके बाद शासन को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।इस मौके पर खान अधिकारी मिर्जापुर पंकज कुमार सिंह ,खनन सर्वेयर प्रयागराज योगेश शुक्ला व सोनभद्र खनन सर्वेयर संतोष पाल मौजूद रहें।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On