November 22, 2024 11:40 PM

Menu

संयुक्त व्यापार मंडल बैढ़न ने मनाया स्वतंत्रता पर्व,कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित।

विंध्यनगर – सिंगरौली – सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” – सोन प्रभात

15 अगस्त को संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा सुबह 8.30 बजे दुर्गा मंडप जय स्तंभ परिसर में झंडारोहण का कार्य क्रम संपादित हुआ, जिसमे विभिन्न वक्ताओं द्वारा आजादी के पर्व पर अपने विचार व्यक्त किए गए।

वक्ताओं ने कोरोना काल में व्यापारियों द्वारा किए गए जन हित कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की, व्यापारी नेता व पूर्व पार्षद दल के नेता संजीव अग्रवाल ने विस्तृत रूप से स्वाधीनता दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा यह आजादी हमे त्याग और बलिदान से हासिल हुई है हमे राष्ट्र भक्ति और राष्ट्रीय विचारों से इसे अक्षुण रखना है , व्यापार में भी हम स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रखे , हम संग ठित होकर ही अपना व्यापार सुरक्षित रख सकते हैं, ऑन लाइन विजनिस हमे चुनौती दे रहा है हमे इससे भी लड़ना है,कार्य क्रम का सफल संचालन सुरेन्द्र नोटवानी ने किया।

सर्व प्रथम मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजा राम केशरी ने आमंत्रित सभी व्यापारी। बंधुओं का स्वागत करते हुए इस आजादी पर्व की बधाई दी, भारी भीड़ से उत्साहित केशरी जी ने संगठन द्वारा किए गए कार्यों एवम महामारी काल में व्यापारी बंधुओं द्वारा किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण दिया ,राम लगन विश्वकर्मा ने ओज पूर्ण कविता तो बब्बू खान ने इंकलाबी शायरी एवम अजय जैसवाल ने 1947 के बंटवारे को अपने शब्दों में सुनाकर सबको भावुक कर दिया।

सुरेंद्र गुप्ता जी पन्द्रह अगस्त 1947 को मिली इस आजादी में व्यापारी वर्ग द्वारा दिए गए योगदान को विस्तार से समझाया,तथा इस आजादी के युद्ध में व्यापारी वर्ग ने तन मन धन से सहयोग किया / इस शुभ अवसर पर अनेक कोरोना योद्धाओं का माल्यार्पण एवम तिलक के साथ शॉल, श्री फल प्रदान किया गया, जिसमे चिकित्सक, सफाई कर्मी, सुरक्षा प्रहरी, वैक्सीन में सहयोग करने वाले अधिकारी आदि
लोग सम्मानित हुए, सोन प्रभात न्यूज के सह संपादक सुरेश गुप्त ग्वालियरी को भी इस अवसर पर कोरोना से बचाव व सुरक्षा पर लिखे अनेक कविता , लेखों के लिए सम्मानित किया गया।


इस शुभ अवसर पर अभिलाष जैन, नीरज कारीवाल, गोपाल गुप्ता, राम सिया केशरवानी, जगदीश कटारे, चेतन लोहिया आदि अनेकों गण मान्य व्यापारियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On