November 22, 2024 12:32 AM

Menu

संविदा लाइनमेन के अवैध वसूली से ग्रामीण परेशान।

  • संविदा विद्युत कर्मी के अवैध वसूली से परेशान उपभोक्ता पहुंचे विधायक दरबार।
  • बिल समझौता, जले ट्रांसफॉर्मर को बदले जाने, अवैध मोटर चलवाने में कर रहा लाखों की वसूली।
  • उपभोक्ताओं ने उठाई मामले की जांच के मांग के साथ कार्रवाई की मांग।
  • मामला फुलवार निवासी विद्युत संविदा कर्मी द्वारा फुलवार ,महुली ,जोरुखाड़ ,कोरगी ,डूमरा अवैध वसूली का।

विंढमगंज – सोनभद्र

पप्पू यादव/ जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

विंढमगंज/सोनभद्र, संविदा विद्युत कर्मी के करतूतों से परेशान होकर फुलवार के ग्रामीण उपभोक्ता कल शाम विधायक से मिले,विधायक को मिलकर संविदा कर्मी के कारनामों का शिकायत पत्र सौंपा ,जिस पर गंभीरता दिखाते हुए विधायक श्री चेरों ने सहायक अभियंता दुद्धी को मामले की जांच कर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है|

दिए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने विधायकों को अवगत कराया कि वे महुली न्याय पंचायत के भिन्न भिन्न गांवों के निवासी है , तथा गरीब व असहाय तबके के व्यक्ति है ,बताया कि पड़ोस के गांव के रहने वाला एक व्यक्ति जो विद्युत विभाग का संविदा कर्मी है ,गांव में जाकर अपने को अधिकारी बताकर जला हुआ ट्रांसफॉर्मर बदलने के नाम पर जला हुआ ट्रांसफॉर्मर बदलने के नाम पर 10 हजार से 15 हजार तक व 10 केवीए के स्थान पर 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगवाने के नाम पर 30 हजार रुपये तथा बिजली बिल माफ़ करवाने व मीटर लगवाने व अवैध मोटर चलवाने के लिए काफी बड़ी रकम माहवारी के तौर पर वसूली करता रहता है।कुछ बोलने पर कम नेतागीरी करने की बात कहते हुए धमकी दिया जाता है कि जो करना है कर लो।

ग्रामीणों ने विधायक से गुहार लगाते हुए उक्त बिजली विभाग के संविदा कर्मी के खिलाफ कार्रवाई हेतु फरियाद लगाई है। ग्रामीण जगमोहन ,प्रिंस, विशाल , सूर्यप्रकाश कनौजिया , मुकेश गुप्ता दिनेश यादव पी के यादव आदि ने बताया कि उक्त संविदा कर्मी जेई का चहेता बन क्षेत्र में 20 केवीए आटा चक्की व वेल्डिंग की दुकान भी अवैध लाइन पर चलवा रहा है , साथ ही फुलवार ,महुली ,जोरुखाड़ ,कोरगी डूमरा में सैकड़ो किसानों का अवैध कनेक्शन पर मोटर चलवाता है,जिससे क्षेत्र के वैध कनेक्शनधारी लो वोल्टेज की समस्या का दंश झेल रहे है और आये दिन विद्युत फाल्ट के भी शिकार हो रहे हैI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On