February 6, 2025 4:28 AM

Menu

संस्था लापरवाही – लौआ नदी डायवर्जन रूट पर कमांडर जीप पलटी, गंभीर स्थिति में ड्राइवर व अन्य को सीएचसी लाया गया।

  • 👉गैर जिम्मेदार कार्यदाई संस्था की लेटलतीफी से आमजन का जीना हुआ दुश्वार।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात 

दुद्धी सोनभद्र आज प्रातः लगभग 9:00 बजे ग्राम – सदमा , पोस्ट- कटहरकला गढ़वा झारखंड निवासी वीरेंद्र साव उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र मुरली साव लौआ नदी डायवर्जन रूट बीडर पर कमांडर जीप चलाते पहुंचा ही था की दोनों ओर पत्थरों के ढेर से सकरी रास्ते से निकाले जाने में डायवर्जन रूट पुलिया के बड़े-बड़े पत्थरों से होकर नदी स्थित पक्की घाट पर बुरी तरह जा पलटा, गाड़ी मालिक जो विक्रेता ललित राम उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र चंद्रमा राम निवासी उपरोक्त है भी साथ में मौजूद थे, और तेलुगूडवा जाने के लिए महिला बच्चे सहित गाड़ी में बैठे थे।

मौके पर लहूलुहान ड्राइवर एवं मोटर मालिक को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने किसी तरीके से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भर्ती कराया गया है जहाँ गंभीर मरीजों का उपचार मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संजीव कुमार द्वारा किया जा रहा है, बीके कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा मौके पर डायवर्जन रूट देख कर ही कंपनी के लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है, एक बाइक भी ठीक से निकले जाने का डायवर्जन रूट नहीं बना है और अधिकारियों का आना जाना उसी रास्ते होता है, डायवर्जन रूट बहाल नहीं होने के कारण दुद्धी मुर्धवा मार्ग भयंकर जाम में तब्दील हो रही है और किसी बड़े अनहोनी की ओर इशारा कर रही है, कई एक्सीडेंट भी हो चुके हैं, जाम के कारण आम यात्रियों को आवागमन में भयंकर तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है और आर्थिक क्षति मनमाना किराए के रूप में हो रही है l परंतु भला प्रशासन को इससे क्या लेना देना बेबस जनता त्राहिमाम कर रही, करदाई संस्था कछुए की चाल से कार्य कर अपना पीठ थपथपा रही है, हर कोई संस्था की उपेक्षा और हठधर्मिता से शर्मसार है।

जिलाधिकारी महोदय उक्त संस्था पर कर्तव्यों का निर्वहन सही से ना करने व आम जनों की जन भावना का सम्मान करते हुए वैधानिक कार्रवाई त्वरित हो जिससे निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके l

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On