अनिल गुप्ता -सागोबाँध,सोनभद्र(सोनप्रभात)
सागोबाँध,सोनभद्र -ग्राम पंचायत सगोबांध के प्रधानपति ने आज अपने कार्यकाल का शुभारम्भ कर दिया।अपने कार्यकाल के शुरुआत करते ही उन्होंने एक के बाद एक कार्य की नींव महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत रखी।
भगवान शिव चरणों में नारियल अर्पित कर उन्होंने कार्य की आधारशिला रखी।कार्य की शुरुआत सड़क निर्माण से की गई जो दो मोहल्लों को पक्की सड़कों से जोड़ेगी।दरअसल इस सड़क की दरकार हर ग्रामीण को थी और प्रधानपति गोपाल गुप्ता ने ग्रामीणों की मंशा को समझते हुए इसकी पहल की।
साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम(मनरेगा)के तहत ही दो समतलीकरण के कार्य की शुरुआत भी की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव के विकास की ओर अग्रसर होने वाली पहिया चल पड़ी है और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि ये पहिया हमेशा ही विकास के पथ पर चलती रहेगी।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान पति गोपाल गुप्ता,ग्राम रोजगार सेवक श्यामनारायण, वार्ड सदस्य तथा कुछ गांव के सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।
The specified slider is trashed.