February 7, 2025 9:48 AM

Menu

सागोबांध-गुल्लर घाट जाने वाले रास्ते को कटवा कर अबैध खनन रोकने का प्रयास

जितेंद्र चंद्रवंशी/अनिल गुप्ता -सगोबाध, सोनभद्र (सोनप्रभात)

 

 

 

 

  • एस डी एम ने किया स्थलीय जांच,खननकर्ताओं में हड़कंप
  • लेखपाल को पांगन नदी में अबैध खनन पर नजर रखने का दिया निर्देश

 

 

दुद्धी,सोनभद्र-म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सांगोबांध में गुल्लरघट पांगन नदी में अबैध खनन की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एस डी एम दुद्धी रमेश कुमार ने खनन और वन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और गुल्लरघाट पांगन नदी में जाने वाले रास्ते को जेसीबी लगवा कर कटवा दिया ।रास्ता काटे जाने से खनन कर्ता अब उस रास्ते से बालू का परिवहन नही कर पाएंगे। इसके बाद एस डी एम दल बल के साथ मनरुटोला स्थित शमशान और कुसमहरा घाट होते हुए कट्टी घाट का भी स्थली निरीक्षण किया। बताया कि कट्टी घाट में यूपी क्षेत्र में खनन नही पाया गया रात में चोरी छिपे खनन से इनकार नही किया जा सकता। एस डी एम ने पांगन नदी में अबैध खनन को गंभीरता से लिया।और खुद स्थलीय जांच के लिए पहुचे। उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल को पांगन नदी में अबैध खनन पर नजर रखने का निर्देश दिया है। पर्यावरण कार्यकर्ता बेचन ,अमन ,कमलेश मिश्रा आदि ने पांगन नदी से अबैध खनन रोकने में सक्रिय भूमिका निभाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना अहम योगदान के लिए आभार जताया है। कहा है कि शमशान घाट के बाद गुल्लर घाट का रास्ता काटे जाने से अब खननकर्ताओं को यूपी के हिस्से का बालू निकाल पाना मुश्किल होगा। मीडिया द्वारा भी निष्पक्ष लेखन के माध्यम से हस्तक्षेप का सराहनीय संज्ञान उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार द्वारा शासन के निर्देश पर लिया गया, इस मौके पर रेंजर म्योरपुर इमायुलुद्दीन शहजादा, वन दरोगा विजेंद्र सिंह ,खनन निरीक्षक ,और लेखपाल राघवेन्द्र दत्त, संतोष यादव ,वन रक्षक विद्या पांडेय उपस्थित रहे। स्थानीय ग्रामीण भी प्रकृति के संरक्षण को लेकर कृत संकल्पित है l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On