July 31, 2025 9:26 AM

Menu

सचिव और सीजेएम ने दौरा कर लगाई जेल लोक अदालत, निरीक्षण कर कैदियों से जाना हाल.

  •  महिला बंदियों के बीच आयोजित की विधिक जागरूकता शिविर.

जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

सोनभद्र। अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र शैलेंद्र यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनभद्र आलोक यादव ने मंगलवार 29 जुलाई 2025 को जिला कारागार सोनभद्र का दौरा कर जहां कैदियों से मिले, महिला बंदियों के बावत विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर जहां उनका हाल जाना वहीं नियंताओं को आवश्यक निर्देश समेत लगाई मासिक जेल लोक अदालत भी। मासिक जेल लोक अदालत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनभद्र आलोक यादव द्वारा कुल चिन्हित 6 मामले में एक वाद जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर अन्तिम रूप से निस्तारित किया गया। इसके अलावा अन्य 3 अभियुक्तों ने अलग अलग मुकदमे जुर्म स्वीकृति के आधार पर अपने विरुद्ध चल रहे मामले पर अन्तिम रूप से निर्णीत कराया।
इसके अलावा 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक आयोजित राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान में, न्यायालय में लंबित वैवाहिक विवाद, दुर्घटना दावा, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, वाणिज्य विभाग, सेवा संबंधी, अपराधिक समझौता योग्य, उपभोक्ता विवाद, ऋण वसूली, सम्पत्ति विभाजन, बेदखली, भूमि अधिग्रहण एवं अन्य उपयुक्त सिविल वाद के मामले का निस्तारण मध्यस्थता से अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराने तथा प्रचार प्रसार करने हेतु कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया गया।


इस दौरान अरुण कुमार मिश्रा कारागार अधीक्षक एवं गौरव कुमार उप कारापाल तथा असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल सोनभद्र जयप्रकाश उपस्थित रहे।
यह जानकारी देते हुए शैलेंद्र यादव अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र बताया कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र राम सुलीन सिंह के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On