January 21, 2025 9:50 AM

Menu

सड़कों की दुर्दशा को लेकर भाजयुमो अध्यक्ष ने ग्रामीणों की शिकायत पर रोकी बालू की ओवरलोड गाड़ियां, सड़क मरम्मत कराने की उठी मांग।

  • सड़कों में जगह–जगह हो गये हैं गड्ढे, दुर्घटनाओं की बनी रहती है आशंका। 

उमेश कुमार- सोनप्रभात
बभनी- सोनभद्र

बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छ०ग० सीमावर्ती इलाका मनरुटोला में बालू की ओवरलोड गाड़ियों के संचालन को लेकर सड़क लगातार ध्वस्त हो रहा है। जिसे लेकर भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष सुधिर कुमार पाण्डेय ने ग्रामीणो के शिकायत पर जमकर बवाल किया। भाजयुमों अध्यक्ष ने मौके पर दुद्धी एसडीएम, तहसीलदार दुद्धी को सूचना देकर सड़क को मरम्मत कराए जाने और ओवरलोड बालू की गाड़ियों के आवागमन बंद करने को मांग किया।

सड़को में बड़े बड़े गड्ढा होने के चलते कई सड़क  दुर्घटना हो चुकी है, अब तक कई लोग चोटिल हो चुके हैं। सड़क की दुर्दशा को बिना सुधारे नही चलने दी जाएगी बालू की ओवरलोड गाड़िया ऐसा ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा। साथ ही आने वाले समय में उग्र आंदोलन किए जाने की भी बात कही गई।

बालू की गाड़ियों को पार करने का जिम्मा ले रखे बिचौलिए का काम कर रहे पूर्व प्रधान राजकुमार ने दबंगई दिखाते हुए, ग्रामीणो के गाड़ियों को रोकने पर मना करने के साथ साथ रोके गए वाहन को भी जाने दिया।ज्ञात हो कि मनरुटोला से छत्तीसगढ़ बार्डर के पार रात्रि में अवैध बालू का भंडारण ट्रैक्टर से की जाता है। ग्रामीणों ने इस प्रकरण पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ठ कराया है साथ ही सडक मरम्मत के साथ कार्यवाही की मांग की है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On