December 22, 2024 1:45 PM

Menu

सड़क किनारे पटरियों पर लगने वाले व्यापारियों के लिए दुकान को पक्की दुकान स्टेट की भूमि पर निर्माण की व्यापारमंडल नें मांग की।

दुद्धी/ सोनभद्र — जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील मुख्यालय दुद्धी के बाजार में प्रमुख सड़क एवम दुद्धी मलदेवा एवम डी सी एफ सड़क के दोनो पटरी पर अपनी दुकान लगाकर परिवार का भरड़ पोषण करने वाले असहाय दुकानदारों की समस्या के तरफ उत्तर प्रदेश जिला उद्योग व्यापार मंडल कमेटी दुद्धी के अध्यक्ष अमरनाथ ने जिला प्रशासन को पत्र भेज कर दुकानदारों की समस्या के तरफ़ ध्यान आकृष्ट किया है अध्यक्ष ने बताया कि आजादी के सात दशक बाद भी सड़क के पटरी पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों का अभी तक शासन प्रशासन के लोग दुख : दर्द जानने की कोशिश नही किया क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों एवम जिला प्रशासन की उपेक्षा का दंश आज भी झेलने के लिए फूटपात के दुकानदार विवश है |

बरसो के सड़क के किनारे तथा लिंक मार्ग के पटरी पर दुकान लगाने वाले सब्जी, मनिहारी, रेडिमेट,कपड़ा फल, तथा किराना की दुकान लगाने वाले दुकानदारों को अतिक्रमड करने वाले दुकानदारों को कभी पी डब्लू डी, नगर पंचायत, पुलिस विभाग तथा प्रशासनिक अधिकारी दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम पर शोषण व परेशान करते रहते है | व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि शासन प्रशासन जनप्रतिनिधि आदि यदि व्यापारियों के हित में विचार विमर्श करके उचित समाधान निकलना चाहें तों अवश्य समाधान हो सकता है | उक्त संदर्भ में उत्तर प्रदेश सरकार से व्यापारियों की समस्या के निदान के लिए उचित कार्यवाही करने का मांग उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल दुद्धी नें किया है | सड़क के पटरी पर बेतरकिब ढंग से दुकानों के लगने के वजह से सड़क अत्यंत सकरी हो जाती है जिससे बड़ी वाहनों को आवागमन में परेशानी होती है | इसके अलावा दो पहिया वाहन साइकिल,मोटरसाइकिल ,रिक्सा चालक के अलावा पैदल चलने वाले आम नागरिक को भी समस्याओं की परेशानी झेलनी पड़ती है अध्यक्ष ने कहा दुद्धी बाजार में कई सरकारी संस्थान राज्य मार्ग के किनारे सरकारी कार्यालय बना हुआ है इसके अलावा तहसील गेट के पास बाई पटरी पर स्टेट की भूमि खाली है और बस स्टैंड वार्ड न 5 में कुछ सरकारी आवासी भवन बने है जो खंडहर का रूप ले लिए है खंडहर आवास में कुछ सरकारी कर्मचारी निवास करते है वह भी रात में सोते समय सोचने के लिए विवश हो जातें है की कल सुबह का सूरज देख सकेंगे या नहीं और उनके परिवार के लोग भी अपने मुखिया के प्रति असुरक्षित महसूस करते हैं उत्तर प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन जनप्रतिनिधि के आपसी विचार विमर्श से दुद्धी बाजार में खाली जमीन पर 10×10 फिट लंबा चौड़ा भूमि आवंटित करके व्यापारियों को उचित सरकारी किराया तय करके दे देने से व्यापारियों की समस्या का निदान हो सकता है और दुद्धी बाजार बसने की भव्य और सुंदर बाजार लगने लगेगी उत्तर प्रदेश ज़िलाउद्योग व्यापार मंडल दुद्धी कमेटी के महामंत्री जसवन्त सिंह मौर्य ,मिडिया प्रभारी जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी,अनूप कुमार उर्फ डायमंड, दिलीप ,संदीप कुमार मदेसिया, मिथलेश कुमार ने व्यापारियों की समस्या का हल तत्काल करने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से किया है |

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On