February 5, 2025 11:27 PM

Menu

सड़क हादसा-हनुमान मंदिर से घर लौट रहे बाईक सवार व्यक्ति को कार ने मारी टक्कर, मौत

सोनप्रभात लाइव

शक्तिनगर/सोनभद्र। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना चौकी के पास स्थित एनसीएल बीना सीजीएम ऑफिस के सामने अनपरा – शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर अनपरा हनुमान मंदिर झिगुंरद से दर्शन पूजन कर वापस लौट रहें बाईक सवार 59 वर्षीय व्यक्ति को पीछे से आ रही इंडिगो कार से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक रोड के किनारे जा गिरी सामने से आ रही बोलेरो के चक्के के नीचे घायल बाईक सवार जा गिरा।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल के इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के साथ ही परिजनों को सूचित कर दिया था। मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा घायल व्यक्ति को शक्तिनगर संजीवनी अस्पताल ले गए जहां पर परिजनों के मुताबिक डाक्टर नहीं होने पर प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर बताते हुए नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया था जहा पर डॉक्टरों द्वारा गंभीर देख एडमिट करने से इनकार कर दिया गया।
जिसके बाद रोते बिलखते परिजन घायल दंपति को लेकर ईलाज को लेकर ट्रामा सेन्टर ले गए जहा डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।मृतक दंपति का नाम राजेंद्र प्रसाद उम्र 59 वर्ष पुत्र स्वर चिरंजीव लाल निवासी खड़िया बाजार थाना शक्तिनगर के निवासी थे जो एक परचून की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। घटना की सूचना ग्रामीणों और व्यवसाइयो को मिलते ही गम का माहौल छा गया। परिजनों द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस द्वारा शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट चुकी है। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर चालक की पहचान भी कर चुकी है।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On