सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र-सदर कोतवाली रावर्ट्सगंज अंतर्गत देवरा राजा गांव के समीप शनिवार को शाम लगभग छह बजे सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची हिन्दूवारी पुलिस चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्यवाही में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रावर्ट्सगंज अंतर्गत देवरा राजा गांव निवासी बिरजू उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिवधारी गांव के ही किसी ट्रैक्टर से गांव से कुछ दूरी मिर्जापुर हिंदूवादी रोड पर धान लेकर गांव की ओर आ रहे थे। बीच में ही ट्रैक्टर को रोककर ट्राली के पहियों को देख रहे थे। कि अचानक रावर्ट्सगंज से मिर्जापुर की ओर आ रही चार चक्का वाहन स्विफ्ट डिजायर अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया जिससे बिरजू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान पति अरविंद सिंह पटेल ने हिंदूवादी पुलिस को सूचना दिए सूचना पाते ही मौके पर पहुंची हिंदुआरी पुलिस चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई इधर घटना से घर में कोहराम मच गया। मृतक को मात्र एक पुत्र राजाराम है। और पत्नी चमेला देवी की रोते-रोते बुरा हाल हैं। ग्राम पंचायत पसही के प्रधान पति अरविंद सिंह पटेल ने बताया कि मृतक गरीब परिवार एक मजदूर व्यक्ति था। जिसकी मौत से पूरा परिवार सदमे में है। हिंदूवादी चौकी पुलिस ने मर्चरी को जिला अस्पताल भेज दिया है। और अग्रिम कार्यवाही में जुड़ गई है।