उमेश कुमार -बभनी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
बभनी। अम्बिकापुर बभनी मार्ग के विजय श्री पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित मैजिक ने बाइक सवार 41 वर्षीय व्यक्ति को पीछे से धक्का मार दिया था। घायल को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान स्थिति गम्भीर होने पर परिजन वाराणसी ले गये जहां उपचार के दौरान गुरूवार की शाम युवक ने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने पुलिस को सुचना दी जिस पर बभनी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र भेज दिया। पोखरा गाव निवासी 28 अप्रैल को रामनरायन पुत्र लुददी,उम्र 41 वर्ष मोटर साईकिल से बभनी बाजार की तरफ आ रहा था कि पीछे से बभनी की तरफ जा रही अनियंत्रित मैजिक ने भारत पट्रेल पम्प के पास टक्कर मार दी। जिससे रामनारायन को गम्भीर चोटें आयी। घायल को ग्रामीणों की मदद से बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया। परिजन वाराणसी मे निजी अस्पताल में उपचार करा रहे थे कि गुरूवार की रात करीब आठ बजे रामनारण ने दम तोड़ दिया। परिजन उसे घर ले आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।