मुकेश पाल क्राइम रिपोर्टर/sonprabhat live
सोनभद्र:चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी के करगरा मोड़ पर रविवार की सायं करीब सात बजे पैदल रोड पार कर रहे युवक की हाईबा वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। सूचना के तत्काल बाद मौके पर पहुँचे गुरमा चौकी प्रभारी विमलेश कुमार सिंह मय हमराह ने अपने सरकारी वाहन मे लादकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराए जहाँ उपचार के दौरान गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत हो गयी। युवक की शिनाख्त उसके पास रखे आधार कार्ड के आधार पर राजेश पुत्र शिवमूरत निवासी गुरदह, थाना चोपन के रूप मे हुयी पुलिस द्वारा परिजनो को सूचित कर दिया गया है।