सोन प्रभात लाइव
फॉलोअप :
24 घंटे के अंदर लापता तीनो नाबालिग लड़किया सकुशल बरामद,परिवारों में खुशी।
शाहगंज-सोनभद्र:-थाना क्षेत्र शाहगंज के किंगरी गांव की तीन नाबालिग लड़किया कल से घर से निकली व घर आज शाम तक समाचार लिखे जाने तक नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि कल दोपहर में घर से तीन सगे भाइयों की तीन लडकियां निकली जिनका कही अता-पता नहीं है। थानाध्यक्ष संजय पाल ने बताया कि परिजनों ने लडकियों के गायब होने की सूचना दी जिस पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी हुई हैं। समाचार लिखे जाने तक लडकियों का कोई सुराग पुलिस को नही मिल सका है।
फॉलोअप :
24 घंटे के अंदर लापता तीनो नाबालिग लड़किया सकुशल बरामद,परिवारों में खुशी।