February 6, 2025 5:46 PM

Menu

सनसनीखेज – कोर्गी पिपरडीह खनन क्षेत्र से सटे कनहर नदी के जंगल में व्यक्ति का पेड़ से लटकता शव मिला।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी,सोंनभद्र- सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत आज कोर्गी पिपरडीह बालू साईड से सटे कनहर नदी के जंगल मे पिपरडीह निवासी शारद मुनी गोंड उम्र लगभग 37 वर्ष पुत्र राम लखन गोड का शव कनहर नदी के जंगल मे पेड़ से लटकते मिला ।

ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व दो इसी बिरादरी के लोगों का शव खनन क्षेत्र से पाया गया था।  जिस की चिता की आग अभी ठंडी नहीं हुई थी , कि आज एक व्यक्ति का कनहर नदी के जंगल में शव पाए जाने से राजनीतिक गलियारों में सनसनी पैदा कर दी ।

भारतीय जनता पार्टी के नेता व क्रय विक्रय समिति (डी सी एफ एफ) के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार अग्रहरि ने कहा कि इस तरीके का घटनाओं से आम आदमी का प्रशासन पर से विश्वास उठता है और सरकार की छवि खराब होती है।कई घटनाएं घटित होने से संगठन भी मर्माहत है , इसकी निष्पक्ष जांच हो और क्राईम की घटनाएं घटित बार-बार हो रही हैं जो सरकार की छवि को खराब करने की साजिश भी हो सकती है जिसका निष्पक्ष जांच आवश्यक है ,पार्टी आदिवासियों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी ।

पी यू एच आर मानवाधिकार संगठन के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस तरीके की घटनाओं से यह साबित होता है कि खनन क्षेत्र में प्रशासन की सह पर मैनेज के खेल की आड़ में आदिवासियों के हक हकूक के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जो गंभीर जांच का विषय है । कुछ भी हो इन सारे मामलों का निष्पक्ष जांच उपरांत कार्रवाई दोषी लोगों के खिलाफ हो अन्यथा यह उम्भा कांड का रूप कभी भी खनन क्षेत्र ले सकता है ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On