July 3, 2025 7:53 PM

Menu

सनसनीखेज वारदात: भूत-प्रेत के शक में पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट।

संवाददाता – बाबू लाल शर्मा | म्योरपुर, सोनभद्र

सोनभद्र जनपद के म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खैराही ग्राम पंचायत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अंधविश्वास की चपेट में आए एक युवक ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। भूत-प्रेत के संदेह में पिता से कहासुनी के बाद पुत्र ने लकड़ी के कुंडे से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खैराही गांव निवासी रामजतन नामक युवक को यह भ्रम था कि उसके जीवन में संतान न होने का कारण किसी ने भूत-प्रेत कर दिया है। गुरुवार दोपहर लगभग 4 बजे इसी अंधविश्वास के चलते रामजतन का अपने पिता राजमन (65 वर्ष) से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर रामजतन ने पास में रखे लकड़ी के कुंडे से अपने पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

हमले के बाद राजमन मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़े। परिजनों और ग्रामीणों द्वारा तत्काल उन्हें म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर म्योरपुर थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए उसे अंत्यपरीक्षण हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।

थाना प्रभारी श्री कमल नयन दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि,

 “रामजतन का मानना था कि उसके ऊपर किसी ने भूत बाधा कर रखी है, जिससे वह संतान सुख से वंचित है। जब उसके पिता राजमन ने इस अंधविश्वास का विरोध किया, तो गुस्से में आकर उसने उन पर लकड़ी के कुंडे से जानलेवा हमला कर दिया। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”

 

पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में आरोपी पुत्र रामजतन को तत्काल हिरासत में ले लिया है और मामले की गहनता से जांच जारी है।

यह घटना समाज में अंधविश्वास की भयावह स्थिति और इसके परिणामों पर गहरा सवाल खड़ा करती है, जहां विज्ञान और शिक्षा के इस युग में भी लोग तंत्र-मंत्र और भूत-प्रेत के भ्रम में अपनों की जान तक ले बैठते हैं।

पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On