November 8, 2024 12:19 AM

Menu

सनातन धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार छठ महापर्व पर, उनकी महिमा का बखान कुछ शब्दों में

Digital Desk: Sonprabhat Live

एक ऐसा त्यौहार जो चार दिन चलता है, कोई दंगा नहीं होता, इंटरनेट कनेक्शन नहीं काटा जाता, किसी शांति समिति की बैठक कराने की जरुरत नहीं पड़ती, चंदे के नाम पर गुंडा गर्दी नहीं होती और जबरन उगाही भी नहीं ! शराब की दुकाने बंद रखने का नोटिस नहीं चिपकना पड़ता, मिठाई के नाम पर मिलावट नहीं परोसी जाती है! उंच – नीच का भेद नहीं होता, व्यक्ति-धर्म विशेष के जयकारे नहीं लगते, किसी से अनुदान और अनुकम्पा की अपेक्षा नहीं रहती है, राजा रंक एक कतार में खड़े होते है, समझ से परे रहने वाले मंत्रो का उच्चारण नहीं होता और दान दक्षिणा का रिवाज नहीं है ।


छठ पूजा की महिमा

एक ऐसी पूजा जिसमें कोई पुजारी नहीं होता, जिसमें देवता प्रत्यक्ष हैं, जिसमें ढूबते सूर्य को भी पूजते हैं, और उगते सूर्य को भी। जिसमें व्रती जाति समुदाय से परे है, जिसमें केवल लोक गीत गाते हैं, जिसमें पकवान घर पर बनते हैं, जिसमें घाटों पर कोई ऊँच नीच नहीं है, जिसमें प्रसाद अमीर गरीब सभी श्रद्धा से ग्रहण करते हैं।जिसमे प्रकृति संरक्षण का बोध होता है, जिसमे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संजीवनी मिलती हो, ऐसे सामाजिक सौहार्द, सद्भाव, शांति, समृद्धि और सादगी के महापर्व छठ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On