April 4, 2025 5:25 AM

Menu

सनातन धर्म पर हम आंच नहीं आने देंगे : राघवेंद्र नारायण

राघवेंद्र नारायण सोनभद्र

Sonbhadra News : Ashish Gupta / Sonprabhat Live

सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी के मंत्री श्री रवींन्द्र जायसवाल (स्वतंत्र प्रभार मंत्री, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन) द्वारा तेरही कार्यक्रम को “बकवास” बताए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। उनके इस बयान ने सनातन धर्म को मानने वालों की आस्था पर चोट पहुंचाई है, जिससे कांग्रेस सहित कई संगठनों में भारी आक्रोश है।

इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र नारायण ने भाजपा और उसकी सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा का असली चेहरा सामने आ चुका है।

राघवेंद्र नारायण सोनभद्र
फाइल फोटो : राघवेंद्र नारायण

“तेरही” सनातन की प्राचीनतम परंपरा – राघवेंद्र नारायण

राघवेंद्र नारायण ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सनातन धर्म की परंपराएं हजारों वर्षों से चली आ रही हैं। तेरही एक महत्वपूर्ण संस्कार है, जो मृत्यु के बाद की धार्मिक रीति-रिवाजों का हिस्सा है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा,

“अगर अमृतकाल में स्नान करने से परलोक सुधरता है तो तेरही करने से परलोक बिगड़ता है? आखिर भाजपा चाहती क्या है?”

उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य सनातन धर्म को मजबूत करना नहीं, बल्कि सनातनियों के वोट बटोरना है। भाजपा एक ओर मंदिर निर्माण और कुंभ स्नान को बढ़ावा देती है, वहीं दूसरी ओर तेरही जैसी प्राचीन परंपराओं का अपमान कर रही है।

“मंत्री होने का यह मतलब नहीं कि सनातन धर्म पर चोट करने की खुली छूट मिल जाए”

कांग्रेस नेता ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि वे सनातन धर्म पर अनर्गल टिप्पणियां कर रहे हैं और हिंदू समाज की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा नेतृत्व से मांग की कि मंत्री रवींन्द्र जायसवाल को तत्काल बर्खास्त किया जाए और पार्टी इस विषय पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे।

“अगर भाजपा वास्तव में सनातन धर्म की हितैषी है, तो उसे तुरंत इस मंत्री को हटाकर अपनी नीयत साफ करनी चाहिए।”

भाजपा के भीतर सक्रिय हैं ‘सनातन विरोधी स्लीपर सेल’

राघवेंद्र नारायण ने दावा किया कि भाजपा के भीतर ‘सनातन विरोधी स्लीपर सेल’ सक्रिय हैं, जो धर्म को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज भाजपा की असलियत को समझ चुका है और अब जनता गुमराह होने वाली नहीं है।

जनता मूलभूत समस्याओं से त्रस्त, भाजपा भटकाने में जुटी – राघवेंद्र नारायण

कांग्रेस नेता ने भाजपा सरकार को जनहित के मुद्दों पर फेल बताते हुए कहा कि—

  • जनपद में पानी की भारी किल्लत है, लोग बूंद-बूंद को तरस रहे हैं।
  • रोजगार के अभाव में युवा पलायन करने को मजबूर हैं।
  • शिक्षा, चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं।
  • महंगाई चरम पर है, जनता की कमर टूट चुकी है।
  • भ्रष्टाचार ने प्रशासन को खोखला कर दिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के मुंह से ये मुद्दे कभी नहीं निकलेंगे। उनकी पूरी राजनीति केवल जनता को भटकाने और भ्रमित करने पर केंद्रित है। लेकिन जनता 2027 में भाजपा को सबक सिखाएगी

कांग्रेस करेगी पुरजोर विरोध

राघवेंद्र नारायण ने चेतावनी दी कि अगर भाजपा ने अपने मंत्री के बयान पर कोई कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को यह समझना होगा कि—

“सनातन धर्म पर हम आंच नहीं आने देंगे!”

क्या भाजपा अपने मंत्री पर कार्रवाई करेगी?

अब देखना यह होगा कि भाजपा इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाती है और क्या मंत्री रवींन्द्र जायसवाल के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी या फिर भाजपा इसे भी किसी अन्य बहाने से ठंडे बस्ते में डाल देगी। सनातन धर्म से जुड़े लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले इस बयान पर सियासत और गरमाने की पूरी संभावना है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On