December 24, 2024 5:59 AM

Menu

सन जुबली कास्को क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ।

विंढमगंज – सोनभद्र 

पप्पू यादव /जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

विंढमगंज सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज भारतीय इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान पर सन जुबली कास्को क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ दुद्धी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्ता ने फीता काटकर किया।

आज का मैच बिलासपुर क्रिकेट क्लब झारखंड से आए हुए टीम ने जीत कर अपने नाम किया तथा मैन आफ द मैच सुमित को 8 रन देकर 4 विकेट लेने पर दिया गया। रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे भारतीय इंटर कॉलेज के विशाल खेल मैदान पर आज सन जुबली कास्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कमेटी के अध्यक्ष अमरेश कुमार केसरी के द्वारा किया गया।

शुभारंभ के मौके पर आए मुख्य अतिथि दुध्दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्ता ने फीता काटकर शुभारंभ किया तत्पश्चात अपने संबोधन में कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए खेल से ही हर युवा का शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास होता है, जो आपके जीवन में अमूल्य योगदान भी देता रहता है आप सभी लोग हर वर्ष टूर्नामेंट का आयोजन किया करें साथ ही साथ खेल भी खेला करें। इससे क्षेत्र में दबी हुई प्रतिभा को भी उजागर करने में सहायक व मददगार साबित होता है, वही विशिष्ट अतिथि डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल एक जीवन की ऐसी अद्भुत कला है जिससे आपके शरीर के समस्त अंग आपके साथ चलने को हर वक्त तैयार रहते हैं। आप सभी लोग पूरी तन्मयता के साथ खेले और जीत कर टूर्नामेंट का सेहरा अपने सर पर बांधने का काम करें हारने वाले टीम भी कभी अपने आप को हताश महसूस ना होने दें क्योंकि आप जीतने वाले टीम के पीछे लगे हुए हैं तो अवश्य ही एक ना एक दिन आप भी विजयी घोषित होंगे। तत्पश्चात टूर्नामेंट के संरक्षक रमेशचंद्र एडवोकेट ने क्रिकेट टूर्नामेंट में शुभारंभ के मौके पर आए हुए समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित कर अंगवस्त्रम देकर विदा किया।

वही आज शुभारंभ के मौके पर हुए टूर्नामेंट में झारखंड राज्य के बिलासपुर से आए बिलासपुर क्रिकेट टीम के कप्तान श्रीकांत ने अपने खिलाड़ियों के साथ कठिन परिश्रम के पश्चात उत्तर प्रदेश आदर्श नगर क्रिकेट टीम को हराकर जीत हासिल की पहले पाली में टॉस जीतकर आदर्श नगर की टीम के कैप्टन टुन्नू रावत ने 10 ओवर में 38 रन बनाकर आल आउट हो गए तत्पश्चात दूसरी पाली में झारखंड बिलासपुर क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों में विवेक ने सर्वाधिक 18 रन बनाए तथा सुमित ने 8 रन देकर 4 विकेट हासिल किया अंततः जीत बिलासपुर क्रिकेट टीम के नाम रही आज के मैच का मैन ऑफ द मैच सुमित को मिला आज के अंपायर राकेश कुमार गुप्ता व रवि रंजन पटेल ने किया इस मौके पर हिंडालको जन सेवा ट्रस्ट के मुख्य ब्लॉक संयोजक दिनेश प्रसाद यादव, झारखंड भाजपा महामंत्री विकास स्वदेशी, संजू तिवारी, संजय कुमार गुप्ता, अशोक जयसवाल, मुरारी जयसवाल, अक्षैबर केसरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी, ग्राम प्रधान पवन कुमार रजक, अपना दल यस के नगर अध्यक्ष उदय जयसवाल, अमित चंद्रवंशी, हर्शित प्रकाश सहित दर्जनों लोग स्टेज पर मौजूद थे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On